वात्सल्य पब्लिक स्कूल और सेंट थामस स्कूल को कारण बताओ नोटिस
मंदसौर। जिला मजिस्ट्रेट मनोज पुष्प ने बच्चों को एनसीईआरटी के बजाय दूसरे प्रकाशनों की महंगी पुस्तकें
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 17 Mar 2020 04:00:39 AM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Mar 2020 04:00:39 AM (IST)
मंदसौर। जिला मजिस्ट्रेट मनोज पुष्प ने बच्चों को एनसीईआरटी के बजाय दूसरे प्रकाशनों की महंगी पुस्तकें खरीदने के लिए बाध्य करने के मामले में वात्सल्य पब्लिक स्कूल और सेंट थॉमस सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि अशासकीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर नवीन प्रवेश लेने वाले, अध्यनरत छात्रों पर बलपूर्वक दबाव बनाने से रोकने के लिए दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे। और इसके साथ ही तहसीलवार निरीक्षण दल गठित किए हैं। इन दलों द्वारा प्रतिदिन अशासकीय विद्यालयों एवं शैक्षणिक सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। तहसील मंदसौर के निरीक्षण दल ने वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं सेंट थामस स्कूल मंदसौर के निरीक्षण में प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन पाया गया। इसमें कक्षा पहली से पांचवीं तक की पुस्तकें एनसीईआरटी की लागू नहीं की गई। अशासकीय प्रकाशन की महंगी पुस्तकें लागू की गई हैं। निरीक्षण दल ने वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं सेंट थामस स्कूल प्रबंधन को को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।