Mandsaur News: बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस में 15 दिन के लिए दो स्लीपर कोच बढ़ेंगे
ट्रेन में नियमित स्लीपर कोच की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो जाएगी। इससे यात्रियों को शीतकालीन अवकाश के दौरान टिकट मिल सकेगा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 27 Nov 2023 02:13:31 PM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Nov 2023 02:13:31 PM (IST)
HighLights
- 15 दिसंबर से 1 जनवरी तक 8 स्लीपर कोच रहेंगे ट्रेन में
- ट्रेन में नियमित स्लीपर कोच की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो जाएगी।
- यात्रियों को शीतकालीन अवकाश के दौरान टिकट मिल सकेगा।
Mandsaur News: नईदुनिया न्यूज, मंदसौर, शामगढ़। दिल्ली मुंबई रेलमार्ग की प्रमुख ट्रेन बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस में अभी शीतकालीन अवकाश के दौरान 15 दिन के लिए दो स्लीपर कोच बढ़ाए जा रहे हैं। इसके साथ ही इस ट्रेन में 8 स्लीेपर कोच हो जाएंगे। हालांकि यह 15 दिसंबर से 1 जनवरी तक ही लगाए जाएंगे।
सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा शीतकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रेन 19019/19020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्सप्रेस में भी दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एवं हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस में 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक दो स्लीपर कोच बढ़ाए जाएंगे।
स्लीपर कोच की संख्या 6 से बढ़कर 8
इससे ट्रेन में नियमित स्लीपर कोच की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो जाएगी। इससे यात्रियों को शीतकालीन अवकाश के दौरान टिकट मिल सकेगा। इस अवधि में ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 2 सामान्य, 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी एवं 1 पार्सलयान सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि सभी संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही यात्रियों से अनुरोध हैं कि ट्रेन में बढ़ाए गए अस्थाई अतिरिक्त स्लीपर कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीइएस, रेल मदद 139 एवं आनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।