मंदसौर। आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का मंदसौर दौरा 7 मई को तय हो गया है। इस दौरान वे मेडिकल कालेज का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही सहस्र लिंगेश्वर मंदिर का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। इसे लेकर एक विशेष बैठक कलेक्टोरेट में हुई। इसमें कलेक्टर गौतमसिंह, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर गौतमसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान 7 मई को आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार वे मेडिकल कालेज का भूमिपूजन करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान मुख्यमंत्री जिले में किए गए नवाचार भी बताएंगे। इसके पश्चात सिंधु महल रिसोर्ट का भ्रमण तथा राजपूत समाज छात्रावास का भूमिपूजन एवं सहस्र शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
मंत्री के आगमन पर पायलेटिंग करने नहीं पहुंचे, एसआइ लाइन अटैच
शामगढ़। मंत्री के आगमन के दौरान नगर सीमा पर अगवानी के लिए नहीं पहुंचने पर एसआइ लाखनसिंह भूरिया को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है। जानकारी अनुसार वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग शनिवार रात को यहां वैवाहिक समारोह में रात 9.45 बजे आए थे। सबसे पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आए। इस दौरान प्रोटोकाल के तहत एसआइ लाखनसिंह को पायलेटिंग के लिए तैनात किया था। मगर एसआइ लाखनसिंह शामगढ़ नगर की सीमा पर मंत्रीजी के लिए पायलेटिंग के लिए समय पर नहीं पहुंचे। इस दौरान मंत्री देवड़ा नगर में प्रवेश कर गए। बाद में पुलिस का अन्य वाहन मंत्री की गाड़ी के आगे लगाया गया। कार्य में लापरवाही एवं प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर एसपी अनुराग सुजानिया ने एसआइ लाखनसिंह को लाइन हाजिर कर दिया। टीआइ कमलेश प्रजापति ने बताया कि एसआइ की डयूटी लगाई थी, वे डयूटी पर नहीं पहुंचे। यह सुरक्षा व प्रोटोकाल रहता है।