
दोहरीकरण के ब्लाक के चलते जोधपुर-इंदौर भी कल नहीं जाएगी
मंदसौर। चित्तौड़गढ़-नीमच रेलखंड में चल रहे दोहरीकरण के चलते मंदसौर में दिन में चलने वाली तीन ट्रेन पहले से ही 14 मार्च तक के लिए निरस्त की गई हैं। अब 8 मार्च को कोटा-मंदसौर पैसेंजर, उदयपुर-मंदसौर पैसेंजर व जोधपुर-इंदौर एक्सनप्रेस भी एक दिन के लिए निरस्त रहेगी। 7 मार्च को कोटा से आने वाली कोटा-मंदसौर भी नहीं आएगी। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-चंदेरिया खंड में निम्बाहेड़ा, जावद रोड व बिसलवास कलां रेलवे स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा हैं। इसके चलते कुछ गाडियां निरस्त की गई है।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-चंदेरिया खंड में निम्बाहेड़ा, जावद रोड व बिसलवास कलां रेलवे स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा हैं। इसके चलते कुछ गाडियां निरस्त की गई है। 7 मार्च को कोटा से आने वाली कोटा-मंदसौर भी नहीं आएगी।
यह ट्रेन नहीं चलेगी एक दिन
- ट्रेन 05833 कोटा-मंदसौर पैसेंजर, 7 मार्च को कोटा से नहीं चलेगी।
- ट्रेन 05835 मंदसौर-उदयपुर पैसेंजर, 8 मार्च को सुबह मंदसौर से नहीं चलेगी।
- ट्रेन 05836 उदयपुर-मंदसौर पैसेंजर, 8 मार्च को दोपहर में उदयपुर से नहीं चलेगी।
- ट्रेन 05834 मंदसौर-कोटा पैसेंजर, 8 मार्च को मंदसौर से नहीं चलेगी।
- ट्रेन 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 8 मार्च को जोधपुर से नहीं चलेगी।
- ट्रेन 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस, 8 मार्च को इंदौर से नहीं चलेगी।