मंदसौर। ग्रीष्मवकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही दो ट्रेनों बांद्रा-जयपुर व जयपुर हैदराबाद एक्सुप्रेस ट्रेनों का स्टापेज अब मंदसौर व नीमच में भी होगा। पहले ट्रेन का टाइम टेबल जारी करते समय इनके स्टापेज मंदसौर व नीमच में नहीं रखे गए थे। पर अब दोनों ही ट्रेन रुकेगी।
सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि 11 मई को सुबह जयपुर से चलने वाली ट्रेन 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस नीमच (दोप. 2ः49/2ः51) एवं मंदसौर (अपरान्ह 3ः29/3ः31) बजे आएगी। इसी प्रकार 12 अप्रैल को बांद्रा से चलने वाली ट्रेन 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस उसी दिन मंदसौर(रात 9ः33/9ः35) एवं नीमच (रात 10ः25/10ः27) बजे आएगी। 6 मई को हैदराबाद से चलने वाली ट्रेन 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 7 मई को मंदसौर (रात 8ः23/8ः25 बजे) एवं नीमच (रात 9ः16/9ः18) बजे आएगी। इसी प्रकार 8 मई को जयपुर से चलने वाली ट्रेन 07116 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस उसी दिन नीमच ( रात 09ः48/09ः50 बजे) एवं मंदसौर (रात 10ः32/10ः34) बजे आएगी। सांसद ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा था, लेकिन इनका स्टापेज संसदीय क्षेत्र के किसी भी स्टेशन पर नहीं था। इन ट्रेनों के स्टापेज के लिए 8 अप्रैल को रेल मंत्री को पत्र लिखा था। रेल मंत्री से मुलाकात कर इन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की थी। सांसद ने अन्य नई ट्रेनों के संचालन को लेकर भी मंदसौर व नीमच स्टेशन पर ठहराव की बात कही थी। इसके बाद रेलवे द्वारा गुरूवार को दोनों विशेष ट्रेनों का ठहराव मंदसौर व नीमच स्टेशन पर स्वीकृत किया।
सांसद ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा था, लेकिन इनका स्टापेज संसदीय क्षेत्र के किसी भी स्टेशन पर नहीं था। इन ट्रेनों के स्टापेज के लिए 8 अप्रैल को रेल मंत्री को पत्र लिखा था। रेल मंत्री से मुलाकात कर इन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की थी। सांसद ने अन्य नई ट्रेनों के संचालन को लेकर भी मंदसौर व नीमच स्टेशन पर ठहराव की बात कही थी। इसके बाद रेलवे द्वारा गुरूवार को दोनों विशेष ट्रेनों का ठहराव मंदसौर व नीमच स्टेशन पर स्वीकृत किया।