मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल अंतर्गत मंदसौर होकर गुजरने वाली दो ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इससे मंदसौर-नीमच क्षेत्र के यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी। उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अब 25 जुलाई तक चलेगी। वही भिवानी-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 29 जुलाई तक चलेगी।
रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रतलाम मंडल से परिचालित की जा रही पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया गया है। इनमें मंदसौर-नीमच, चित्तौड़ होकर गुजरने वाली दो ट्रेन भी शामिल हैं। ट्रेन 09067 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अब 25 जुलाई तक प्रति सोमवार बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। वहीं ट्रेन 09068 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 26 जुलाई तक प्रति मंगलवार उदयपुर सिटी से चलेगी। ट्रेन 09185 मुंबई सेंट्रल-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 30 जुलाई तक प्रति शनिवार मुंबई सेंट्रल से चलेगी। ट्रेन 09186 छपरा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 31 जुलाई तक प्रति रविवार को छपरा से चलेगी। ट्रेन 09013 ऊधना-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 26 जुलाई तक प्रति मंगलवार को ऊधना से चलेगी। ट्रेन 09014 बनारस-ऊधना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई तक प्रति बुधवार बनारस से चलेगी। ट्रेन 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस 26 अगस्त तक प्रति शुक्रवार सूरत से चलेगी। ट्रेन 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस 27 अगस्त तक प्रति शनिवार सूबेदारगंज से चलेगी। ट्रेन 09007 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस 28 जुलाई तक प्रति गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। ट्रेन 09008 भिवानी-बोरीवली स्पेशल एक्सप्रेस 29 जुलाई तक प्रति शुक्रवार भिवानी से चलेगी। ट्रेन 09185-09186 मुंबई सेंट्रल-छपरा-मुंबई सेंट्रल में अब तीन के स्थान पर चार थर्ड एसी एवं एक सेकंड एसी का कोच लगेगा। यह सुविधा 2 जुलाई से लागू हो गई है।