मंदसौर: 24 घंटे के धरने के बाद टीआई धर्मेंद्र शिवहरे लाइन अटैच, मां-बेटी को निर्णय की जानकारी देकर उठाया, क्या है मामला
पिता व माता का आरोप है कि यहां थाने में रिपोर्ट लिखने से पहले थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने अलग ले जाकर बोला कि मामले में समझौता कर लो। पर जब पीडि़त पक्ष ने मामले में रोष जताया और विरोध किया तो रात लगभग 12:15 बजे एफआईआर दर्ज की गई।
Publish Date: Thu, 01 May 2025 08:53:53 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 May 2025 11:48:29 PM (IST)
धरना स्थल पर मां-बेटी और उनके समर्थक।HighLights
- 25 अप्रैल को शाम लगभग 7 बजे के शामगढ़ में नाबालिग ने सात वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ की थी।
- उस समय बालिका की मां व दादी बाजार गई थी। वापस आने पर बालिका ने अपनी मां को पूरी बात बताई।
- माता ने पूरे परिवार को जानकारी दी। इसके बाद माता-पिता व अन्य स्वजन केस दर्ज कराने थाने पहुंच गए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मंदसौर। शामगढ़ में सात वर्षीय बालिका से छेड़ छाड़ के मामले में टीआई पर समझौते को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मां पीडि़त को लेकर धरने पर बैठ गई थी। 24 घंटे तक चले धरने के बाद एसपी अभिषेक आनंद ने टीआई धर्मेंद्र शिवहरे को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही अब शामगढ़ एसआई मनोज महाजन को थाना प्रभारी बनाया गया है। अब टीआई को हटाने का श्रेय लेने की होड़ भी भाजपाईयों में शुरू हो गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के कड़े रवैये के चलते ही एसपी को टीआई को हटाने को मजबूर होना पड़ा है।
![naidunia_image]()
यह था दिन भर का घटनाक्रम
- शामगढ़ में गांधी प्रतिमा के बुधवार को पहले तपती धूप में व बाद में अनिश्चितकालीन धरना दे रही मां-बेटी की मांग पर गुरुवार दोपहर में शामगढ़ टीआई धर्मेंद्र शिवहरे को लाइन अटैच कर दिया गया है।
- इस तरह शिवहरे के साथ अनोखा रिकार्ड बन गया है कि वह एक थाने पर दो-तीन माह से ज्यादा नहीं टिकते हैं।
- महिला का आरोप था कि 25 अप्रैल को शाम लगभग 7 बजे के शामगढ़ में निवास के पास ही रहने वाले नाबालिग ने सात वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ की थी।
- उस समय बालिका की मां व दादी बाजार गई थी। वापस आने पर बालिका ने अपनी मां को पूरी बात बताई। माता ने पूरे परिवार को जानकारी दी। माता-पिता व अन्य स्वजन सीधे थाने पहुंचे।
- यहीं कहानी में पहला ट्विस्ट आया। पिता व माता का आरोप है कि यहां थाने में रिपोर्ट लिखने से पहले थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने अलग ले जाकर बोला कि मामले में समझौता कर लो।
- पर जब पीडि़त पक्ष ने मामले में रोष जताया और विरोध किया तो रात लगभग 12:15 बजे एफआईआर दर्ज की गई।
![naidunia_image]()
टीआई के शब्द चुभ गए थे
- आरोपित भी नाबालिग होने से उसे पकड़कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। टीआई के शब्द माता-पिता को चुभ गए थे तो मां अपनी गुड़िया को लेकर बुधवार दोपहर में तपती धूप में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गई।
तब दो-तीन टेंट वालों ने भी टेंट लगाने से मना कर दिया। बाद में जब हल्ला मचा तो टेंट भी लगाया गया। उनके साथ अन्यव महिलाएं भी धरने पर बैठ गई।
बाद में धरना स्थल पर विधायक हरदीपसिंह डंग, जिपं अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार भी पहुंची। तब डंग टीआई पर कार्रवाई की बात को टाल गए।
इसके बाद जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बुधवार को भी व गुरुवार को भी एसपी अभिषेक आनंद से बात की।
इसके बाद धरने के लगभग 24 घंटे बाद एसपी ने टीआई शिवहरे को हटाकर लाइन अटैच किया। अब शामगढ़ थाना प्रभारी एसआई मनोज महाजन होंगे। बच्ची की रिपोर्ट दर्ज कराने गए माता-पिता से टीआई ने जो शब्द बोले थे उससे परिवार में नाराजगी थी। इसके बाद भी एसपी कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं थे। महिला अपनी बेटी के साथ 24 घंटे सड़क पर बैठी रही यह शर्मनाक है। हमारे कार्यकर्ता के मन में नाराजगी थी कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। हमने हर स्तर पर इसकी बात की। और अब एसपी ने कार्रवाई की है।
-पं. राजेश दीक्षित, जिलाध्यक्ष, भाजपा।
शामगढ़ के मामले में थाने पर कार्रवाई को लेकर तो कोई ढिलाई नहीं बरती गई थी। पर टीआई ने अगर यह बोला है तो ठीक नहीं है। इसलिए टीआई को लाइन बुला लिया गया है। अभी शामगढ़ थाने पर एसआई मनोज महाजन को भेजा गया है।
-अभिषेक आनंद, एसपी