मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोटा-मंदसौर के बाद अब रेलवे ने मंदसौर-उदयपुर पैसेंजर ट्रेन चालू करने की भी घोषणा कर दी है। 8 जुलाई से अब प्रतिदिन सुबह 5ः25 बजे ट्रेन मंदसौर से रवाना होकर 11ः15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वहीं दोपहर में 2ः25 बजे उदयपुर से चलकर ट्रेन रात 7ः55 बजे मंदसौर पहुंचेगी। ट्रेन में 11 सामान्यव श्रेणी के कोच रहेंगे और खिड़की से टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी। हालांकि अभी मेरठ सिटी लिंक एक्सप्रेस को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। रेल सुविधाओं की कमी से परेशान हो रहे लोग बसों में महंगा सफर कर रहे हैं।
मंदसौर-कोटा के बाद अब मंदसौर-उदयपुर पैसेंजर ट्रेन प्रारंभ होने से छोटे स्टेशन वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। चित्तौड़ तक आने-जाने वाले यात्रियों को सुबह व रात में दो अतिरिक्तर ट्रेने मिलेगी। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उदयपुर जाने वाले ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी राहत मिलेगी।
मार्च 20 के बाद से ही बंद मंदसौर-उदयपुर सिटी पैसेंजर ट्रेन आठ जुलाई से पुनः अगले आदेश तक फिर से प्रारंभ की जा रही है। ट्रेन अभी स्पेरशल रुप में चलाई जा रही है तो इसका न्यूनतम किराया 30 रुपये रहेगा। इसके बाद भी यह बसों के महंगे किराये से राहत भरा रहेगा। कोटा-मंदसौर के रेक से ही यह ट्रेन भी चलेगी। अभी तक कोटा-मंदसौर का रेक दिनभर मंदसौर के रेलवे स्टे शन पर खड़ा रहता था।
यह रहेगा समय
-ट्रेन 05835 मंदसौर-उदयपुर सिटी स्पेशल पेसेजर 8 जुलाई से अगली सूचना तक मंदसौर से प्रतिदिन सुबह 5ः25 बजे चलकर पिपलियामंडी (5ः29/05ः31), मलहारगढ़ (5ः47/5ः49), हर्कियाखाल (6ः00/6ः02), नीमच (6ः18/6ः20), जावद रोड (6ः51/6ः52), निम्बा)हेड़ा(7ः03/7ः04), गंभीरी रोड (7ः13/7ः14), शंभूपुरा (7ः23/7ः24), चितौडगढ़ (8ः05/8ः15), कपासन, फतेहनगर, मावली, राणा प्रताप नगर होते हुए 11ः15 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
-ट्रेन 05836 उदयपुर सिटी- मंदसौर स्पेशल पेंसेजर ट्रेन 8 जुलाई से अगली सूचना तक उदयपुर से प्रतिदिन दोपहर 2ः25 बजे चलकर राणा प्रताप नगर, मावली, फतेहनगर, कपासन होते हुए चितौड़गढ़ (5ः20/5ः30), शंभूपुरा(5ः46/5ः47), गंभीरी रोड(5ः57/5ः58), निम्बाुहेड़ा (6ः08/6ः09), जावद रोड (6ः20/6ः21), नीमच (6ः40/6ः42), हर्कियाखाल (7.00/7.01), मल्हारगढ़ (7ः12/7ः13), पिपलियामंडी (7ः22/7ः23) होते हुए रात 7ः55 बजे मंदसौर पहुंचेगी। ट्रेन में सामान्यग श्रेणी के 11 कोच रहेंगे।