शामगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर स्थित मंदसौर जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन शामगढ़ से नौ प्रमुख ट्रेनों के स्टापेज खत्म होने के विरोध में रेल बचाओ समिति 24 फरवरी से धरना दे रही थी। पर 23 फरवरी को सांसद सुधीर गुप्ता ने लोगों से बात कर आठ मार्च तक धरना आंदोलन स्थगित कराया था और साथ ही कहा था कि स्टापेज बहाल नहीं हुए तो आप स्वतंत्र हों।
समय सीमा निकल जाने के बाद मंगलवार को दिनभर सांसद ने न तो फोन उठाया और न ही ट्रेन के स्टापेज संबंधी कोई जवाब दिया। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर व्हाटस एप व फेसबुक पर मैसेज शुरू हो गए जिसमें धरना आंदोलन पुन शुरू करने व सांसद के प्रति आक्रोश जताया गया। रेल बचाओ समिति ने घोषणा की है कि सभी ट्रेनों के स्टापेज के लिए एक-दो दिन में धरना आंदोलन शुरू किया जा रहा है। समिति के विशाल डाबी व समीर चतुर्वेदी ने कहा सांसद का आश्वासन झूठा निकला है। हमारे सांसद अपनी ही सरकार व रेल मंत्री के सामने असहाय है। समिति के राजेंद्र अरोरा काका ने कहा कि सांसद महोदय तो बात करने को तैयार नहीं है सांसद ने जो समय दिया उस पर अमल तो होना चाहिए कम से कम फोन लगाकर सूचना तो देना चाहिए कि प्रयास कर रहा हूं। इधर मंगलवार दिनभर ट्रेन सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान लोग दिनभर इंटरनेट मीडिया पर जनप्रतिनिधियों को कोसते रहे। पवन पांडे ने फेसबुक पर पोस्ट कर नागरिकों से अपील की कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का साथी वोट मांगने आए तो एक बार पूछना जरूर कि हमारी ट्रेनों का स्टापेज क्यों बंद कराया, महंगाई इतनी क्यों बढ़ी है। इधर ट्रेन सुविधाएं खत्म होने से भाजपाइयों में भी बेचैनी है मगर वे खुलकर सामने आने से बच रहे हैं। आने वाले निकाय चुनावों के कारण चुप्पी साधे हुए हैं।
मंडल अध्यक्ष बलवंतसिंह पंवार ने कहा सांसद सुधीर गुप्ता ट्रेनों के स्टापेज के लिए लगातार प्रयासरत हैं। शीघ्र सकारात्मक परिणाम सामने आऐगे। रेल बचाओ समिति ने कहा एक दो दिन में धरना आंदोलन के लिए रूप-रेखा तय कर ली जाएगी। धारा 144 भी लागू है। धरने के लिए कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।