मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा स्व. भुवानीलालजी सोनी (अफजलपुरवाला) की स्मृति में जिला चिकित्सालय में भर्ती 101 नवजात शिशुओं के लिए उनके पालकों को नए कपड़ों की किट वितरित की गई। क्लब अध्यक्ष शरद गांधी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में रोटरी लगातार कार्य कर रहा है। आगामी माह में तीन मेडिकल कैंप रोटरी द्वारा आयोजित किए जाएंगे। क्लब के पूर्व अध्यक्ष कारूलाल सोनी ने कहा कि नवजात शिशुओं को पुराने कपड़े पहनाने से संक्रमण का डर रहता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए नौ नए कपड़ों का सेट (न्यू बोर्न बेबी किट) आज 101 बच्चों को दिया गया। कोरोनाकाल में लगातार निशुल्क 40 आक्सीजन मशीन मरीजों को क्लब द्वारा दी गई है। समाजसेवी राधेश्याम झंवर ने कहा कि सेवा में ही आनंद छुपा होता है। पूर्व अध्यक्ष राकेश डोसी ने कहा कि माताएं शिशुओं का समय से टीकाकरण कराएं। वर्तमान में डेंगू जैसी बीमारी से बचाव हेतु पानी को इकट्ठा न होने दें। इस अवसर पर प्रवीण उकावत, दिनेश जैन, राजेश सिंघवी, रितेश भगत, रोहित संघवी, सूरज तोमर, मनीष गर्ग, शरद गांधी आदि उपस्थित थे।
भाजपा मंडल की बैठक आयोजित
सीतामऊ। सोमवार को भाजपा मंडल के मानपुरा ग्राम केंद्र की बैठक मानपुरा में हुई। बैठक में ग्राम केंद्र के आने वाले कार्यक्रमों, योजनाओं पर मंथन हुआ एवं स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का गठन हुआ। मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल ने सभी बूथ अध्यक्ष एवं पालक संयोजकों से कहा कि अपना बूथ सबसे मजबूत बने इसके लिए प्रयास करें। मंडल मंत्री दशरथ सोलंकी, जितेंद्र बामनिया, कन्हैयालाल माली, नागूसिंह डांगी, रतनलाल चंद्रवंशी, अशोक डांगी, प्रकाश कुशवाह, मांगीलाल कुशवाह आदि मौजूद थे।
रामचरणजी महाराज का चित्र किया समर्पित
मंदसौर। रामस्नेही भक्त संपतलाल कालिया ने अंतरराष्ट्रीय संत स्वामी रामनिवास जी महाराज के रामटेकरी स्थित श्रीरामद्वारा में स्वामी रामचरण जी महाराज का थेवा कला से सुसज्जित चित्र भेंट किया। इस अवसर पर श्रीरामद्वारा की व्यवस्थापिका ज्योतिषज्ञ दीदी लाड़कुंवर, धर्मधाम गीता भवन के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी, गोशाला के प्रधानमंत्री जगदीश चौधरी आदि उपस्थित थे।