उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने कहा, शामगढ़, सुवासरा में शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण
मंदसौर/शामगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शामगढ़ व सुवासरा में महाविद्यालय के साथ ही तरणताल का भी निर्माण किया जाएगा। इससे दोनों जगह पर बच्चे आसानी से तैराकी सीख सकेंगे। अब महाविद्यालयों में हर तरह के कोर्स चलाने की अनुमति होगी। सभी महाविद्यालय प्रबंधन अपने स्तर से किसी भी तरह का कोर्स चला सकता है। इससे युवाओं को अधिक से अधिक स्वएरोजगार पाठ्यक्रम में पढ़ने को मिलेगा। नई शिक्षा नीति सबसे पहले मप्र में लागू की की गई हैं। इससे युवा आत्मनिर्भर बनेंगे तथा रोजगार मिलेगा।
यह बात उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने कही। वे गुरुवार को शामगढ़ व सुवासरा में शासकीय महाविद्यालयों के भवनों के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान शामगढ़ में हाइसेकंडरी स्कूल भवन व सुवासरा में खेल स्टेडियम का भी लोकार्पण किया गया। उन्हों ने कहा कि नई शिक्षा नीति युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाएगी। इससे युवा अपनी योग्यता सिद्ध कर सकेंगे। नई शिक्षा नीति में खेल एवं योग को भी शामिल किया गया है। साथ ही इसमें गौरवशाली अतीत को भी जोड़ा गया है। नए सत्र में बहुसंकाय की व्यवस्था होगी। शामगढ़ महाविद्यालय का नाम कुशाभाऊ ठाकरे एवं सुवासरा महाविद्यालय का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर करने की घोषणा भी की।
जो काम किया है उसे बताने की जरूरत आ पड़ी
क्षेत्रीय विधायक व पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का इस क्षेत्र पर विशेष प्रेम रहा है। वर्ष 2014 में मेरे आग्रह पर शामगढ़, सुवासरा एवं सीतामऊ में महाविद्यालय स्वीकृत हुए। डंग ने महाविद्यालय स्वीकृति को लेकर चल रहें विवाद में महाविद्यालय के लिए किए प्रयासों, स्वीकृति को लेकर सिलसिलेवार तारीखे बताते हुए विस में तीनों स्थानों पर अपनी भूमिका के बारे में बताया बखान किया। डंग द्वारा
महाविद्यालयों की स्वीकृति, भवन निर्माण सहित अन्य जानकारियों का सिलसिलेवार उल्लेख करते हुए उच्चि शिक्षा मंत्री यादव की तरफ मुखातिब होकर कहा कि जो काम किया है उसे बताने की जरूरत आ पड़ी है। उनका इशारा पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के समर्थकों द्वारा इंटरनेट मीडिया में श्रेय लेने के लिए चलाए जा रहे आरोपों के बारे में था।
यह भी थे उपस्थित
महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण गीतों की नृत्य के साथ प्रस्तुति दी। स्वागत भाषण प्राचार्य ओमप्रकाश गेहलोद ने दिया। इस दौरान गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, जनपद अध्यक्ष, कलेक्टर गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, जिपं सीइओ कुमार सत्यम सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे। संचालन भारतसिंह व ईश्वर तंवर ने किया। आभार शंभूसिंह भारिया ने माना।
शामगढ़ में पहले ही भाराछासं पदाधिकारियों को पुलिस ने पकड़ा
शामगढ़ में महाविद्यालय का नाम भगतसिंह के नाम करने को लेकर भाराछासं पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव के सामने प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। पर पुलिस ने पहले ही भाराछासं के संभागीय समन्वयक रितिक पटेल सहित कांग्रेसजनों को थाने पर बैठा लिया। इस दौरान पुलिस थाने पर एकत्र होकर भाराछासं और कांग्रेस कार्यकर्ता काफी देर तक नारेबाजी करते कर विरोध करने लगे। बाद में सभी को कार्यक्रम समाप्ति के बाद छोड़ा गया।
भाजपा जिलाध्य क्ष ने भी काटी कन्नाी, कार्यक्रम में नहीं पहुंचे
महाविद्यालय भवन लोकार्पण के एक दिन पहले ही निमंत्रण पत्र में पूर्व विधायक राधेश्याहम पाटीदार का नाम नहीं होने से भाजपाईयों में ही चले विवाद के बाद गुरुवार को कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया भी नहीं पहुंचे। अभी जिले में भाजपा में दो से तीन गुट चल रहे हैं। जिसमें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग अलग-थलग होते जा रहे हैं। हालांकि वह मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान की गुड बुक में हैं पर जिले में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से समन्वहयन अभी पूरी तरह बैठ नहीं पा रहा है। सांसद सुधीर गुप्ता से भी उनकी पटरी नहीं बैठ रही है। पूर्व विधायक राधेश्या।म पाटीदार को लेकर उठे विवाद के बाद जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया भी कही न कही नाराज ही दिखे। और परिवार में शादी के नाम पर उन्होंने भी किनारा ही कर लिया।