
मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंदसौर के राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में 26 सितंबर से प्रारंभ होने जा रही पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा से पहले ही मिश्रा विवादों में घिर गए हैं। अशोक नगर में चल रही कथा के दौरान उन्होंने मंदसौर की बेटियों के लिए कुछ टिप्पणी कर दी है। इसको लेकर अब इंटरनेट मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। मंदसौर में होने वाली शिवमहापुराण कथा को 'मंदोदरी शिव महापुराण' नाम देने को लेकर पहले ही कई संत व धर्माचार्य भी नाराज हैं।
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले इस बार नए विवाद की वजह बन गए हैं। 26 सितम्बर से मंदसौर में शिव महापुराण करने जा रहे प्रदीप मिश्रा ने इस शहर को लेकर जो टिप्पणी की है, उसकी वजह से शनिवार को सुबह से ही इंटरनेट मीडिया पर जमकर बवाल हो गया है। लोग पं. प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने की बात कर रहे हैं। अभी मप्र के ही अशोक नगर में चल रही कथा में पं. मिश्रा ने एक धार्मिक चैनल पर मंदसौर में 26 सितंबर होने जा रही शिव महापुराण कथा का हवाला देते हुए कहा कि मंदसौर में मंदोदरी शिव महापुराण की कथा रखी है। इसका नाम मंदोदरी इसीलिए रखा है, क्योंकि मंदोदरी माता एक सती और शिवभक्त थी। मंदोदरी के नाम से कम से कम उस क्षेत्र की बेटियां सुधर सकें उस क्षेत्र की बेटियां देह व्यापार छोड़ सकें।
इंटरनेट मीडिया फेसबुक, यूट्यूब, वाट्सएप पर प्रसारित वीडियो के बाद मंदसौर के लोग नाराजगी जताते हुए पं. मिश्रा सवाल कर रहे हैं कि श्री पशुपतिनाथ महादेव की अष्टमुखी मूर्ति के लिए मंदसौर देश-दुनिया में प्रसिद्ध है। इसके विपरीत देह-व्यापार वाली पहचान पं. प्रदीप मिश्रा को किसने बताई। नीमच बाल कल्याण समिति की प्रमुख प्रीति बिड़ला इसके विरोध में खुलकर सामने आई हैं और मांग की है कि पं. मिश्रा ने जिस तरह से मंदसौर की बेटियों, बहनों का अपमान किया है उन्हें इसके लिए माफी मांगना चाहिए। अपने शब्द वापस लेना चाहिए।
साधु-संत भी हो रहे नाराज
पं. मिश्रा के बयान को लेकर साधु-संतों में भी नाराजगी है। श्री बगलामुखी आश्रम खाचरोद पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंदजी ने कहा कि कथा करने जाते से पहले पंडितजी को उस जगह का इतिहास नहीं मालूम तो वहां के लोगों से पूछ लें, लेकिन पं. प्रदीप मिश्रा ने तो मंदसौर की गलत पहचान बताने के साथ मातृशक्ति का भी अपमान किया है। साधु-संत और पूरा मंदसौर प्रदीप मिश्रा की कथा का बायकाट करें। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज जनकूपुरा पंचायत अध्यक्ष पं. जगदीश लाड़ ने भी कहा कि भगवान महादेव पं. मिश्रा को सद्बुद्धि दे। उन्हें तत्काल मंदसौर के लोगों से माफी मांगना चाहिए। इस मामले में पं. प्रदीप मिश्रा का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश भी की गई, पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।