
Pashupatinath Temple Mandsaur: मंदसौर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्रावण के अंतिम सोमवार को पूरा मंदसौर जिला शिवमय हो रहा है। श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। कोरोनाकाल के दो साल के बाद आज सुबह 11.30 बजे दशपुर के महाराजा श्री पशुपतिनाथ महादेव शाही सवारी के साथ शहर भ्रमण पर निकले। मंदिर परिसर में रजत प्रतिमा का पूजन-अर्चन व आरती कर शाही सवारी को रवाना किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी में रथ खीचा।

इधर सुबह से ही शहर सहित जिले भर के शिवालयों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में अलसुबह से भक्त पहुंचने लगे थे। मंदिर के बाहर भक्तों की लाइन लगी है। शाही सवारी में रजत प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर अभिषेक के बाद शाही रथ में विराजित किया गया। रजत प्रतिमा का नयनाभिराम शृंगार किया गया है।
Pashupatinath Temple Mandsaur: श्रावण के आखिरी सोमवार पर मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता https://t.co/Sc9BjKe3TE#Pashupatinath #Mandsaur #MadhyaPradesh #Sawan2022 pic.twitter.com/NmZr13rB3A
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 8, 2022
सवारी में आकर्षण का केंद्र
शाही सवारी में मंदसौर का बैंड, कड़ाबीन पार्टी उज्जैन, त्रिशूल भगवान श्री पशुपतिनाथ का, श्री दशपुर महाकालेश्वर व्यायामशाला एवं शिक्षा समिति का अखाड़ा, श्री नालछा माता मंदिर की झांकी, दक्षिण भारत की बाहुबली हनुमान वानर सेना संग झांकी, बाहुबली महादेव अघोरी झांकी, राम दरबार, राधा कृष्ण, महाकाली और अघोरी झांकी ट्राले पर है। इन सभी झांकियों के आगे डीजे भी चल रहे हैं। इसके पश्चात डीजे पार्टी, उज्जैन ताशा पार्टी, नासिक ढोल, डमरु मंडल उज्जैन, मंदसौर की युवतियों बालिकाओं और महिलाओं की कलश यात्रा है। उसके पश्चात भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का शाही रथ, श्री तापेश्वर महादेव की झांकी, भगवान श्री ओखा बावजी की झांकी, स्वच्छता मिशन की झांकी है।
शाही सवारी मार्ग
पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी का 26 वां वर्ष है। सवारी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर से उतारा खानपुरा, श्री केशव सत्संग भवन, खानपुरा, मंडीगेट, सदर बाजार, धान मंडी, बड़ा चौक, गणपति चौक, शुक्ला चौक, कालाखेत, नेहरू बस स्टैंड, श्री बड़े बालाजी मंदिर, भारत माता चौराहा, कालिदास मार्ग, घंटाघर, सदर बाजार, मंडी गेट, प्रतापगढ़ पुल होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।
Koo Appकर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम्। सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।। भगवान शिव जी की उपासना को समर्पित पवित्र #श्रावणमास के चतुर्थ व अंतिम #सोमवार की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा महाकाल जी सभी पर अपनी कृपा एवं आशीर्वाद बनाए रखें: CM- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 8 Aug 2022
Koo Appॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद: प्रचोदयात। आज पवित्र श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार है। यह पावन माह हमें मानव धर्म के निर्वहन की शिक्षा देता है.... ।। हर हर महादेव।। #Thoughtoftheday #MondayThoughts #MondayMotivation #HarHarMahadev #ShrawanSomwar- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 8 Aug 2022
Koo Appसुप्रभात 🙏 आज श्रावणी सोमवार है और इस वर्ष के श्रावण मास का आखरी सप्ताह है । बाबा महाकाल के आज सुबह के श्रृंगार के दर्शन कीजिये 🙏 और फिर अपने आज के दिन और इस सप्ताह की शुरुआत कीजिये । बाबा महाकाल से प्रार्थना कीजिये कि इस सप्ताह आपकी सारी रुकावटो को वे हर ले और हर रोज़ आपको नई उपलब्धि प्रदान करें 😊 जय श्री महाकाल 🙏🚩 जय श्री सीताराम 🙏🚩 हर हर महादेव 🙏🚩- VS Astrology (@vsastrology) 8 Aug 2022
Koo Appशिवाय गौरीवदनाब्जवृन्दसूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय। श्रीनीलकण्ठाय बृषध्वजाय तस्मै शिकाराय नम:शिवाय॥ भगवान शिव की आराधना के पावन श्रवण माह के चतुर्थ सोमवार की सभी देशवासियों को मंगलकामनाएं। भगवान भोलेनाथ हमेशा आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखें, यही कामना करता हूं।- Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 8 Aug 2022