21 मार्च को 107.78 रुपये लीटर था, अब 116.99 रुपये पर पहुंचा
कांग्रेस महंगाई को लेकर आज करेगी धरना प्रदर्शन
मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पांच नवंबर 2021 के बाद से 136 दिनों तक स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम अब 22 मार्च के बाद से हर दिन बढ़ रहे है। 14 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में नौ-नौ रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को पेट्रोल के दाम 117 रुपये के बिल्कुल नजदीक पहुंच गए हैं। वहीं डीजल के दाम 100 रुपये पार हो गए हैं। पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस एवं अन्य सामग्रियों के दामों में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर मंगलवार को कांग्रेस जिले के सभी ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन करेगी।
सोमवार को पेट्रोल के दाम मंदसौर में 116.99 रुपये व डीजल के दाम 100.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि 21 मार्च तक पेट्रोल 107 और डीजल 91 रुपये लीटर मिल रहा था। पेट्रोल-डीजल के दामों में 22 मार्च से लगातार हो रही वृद्धि के पीछे रूस और यूक्रेन युद्ध को कारण बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में वृद्धि से दाम बढ़ रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने से आमजनों की परेशानी भी तेजी से बढ़ती जा रही है। घरों का बजट गड़बड़ाने लगा है। सरकार ने पांच नवंबर को पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी पेट्रोल 107.78 व डीजल 91.39 प्रति लीटर पर स्थिर कर दिया था। इसके बाद से 136 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे, लेकिन अब 22 मार्च से दामों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हुई है जो अब थमने का नाम नहीं ले रही।
कांग्रेस का आज सभी ब्लॉक मुख्यालय पर धरना
अभा कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज पांच अप्रैल को कांग्रेस मंदसौर जिले के सभी 13 ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटील ने बताया कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन पेट्रोल के दामों में उछाल आया है। एलपीजी गैस की कीमतें लगातार बढ़ी हैं। घेरलू गैस की कीमत 50 रुपये बढोत्तरी के साथ लगभग एक हजार तीस रुपये तक आ पहुंची है। इसके अरिक्त आटा, तेल आदि जरूरतो की चीजें तो पहले से ही महंगी थी, अब बिजली की दरें बढाने एवं टोल टैक्स की राशि भी एक अप्रैल से बढ़ चुकी है। लगातार बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ आमजन को जागृत करने के लिए आज जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयो पर धरना प्रदर्शन आयोजित हो रहे हैं।