मंदसौर। मध्यप्रदेश और गुजरात की जीवनदायिनी मां नर्मदा में स्नान का पुण्य गंगा से भी ज्यादा कहा गया है। यह नदी सामान्य नदियों से उल्टी बहती है तथा गुजरात में जाकर खंभात की खाड़ी में समा जाती है इसका हर पत्थर शिवलिंग के समान पूजनीय है।
नार्मदीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शिक्षाविद रमेशचंद्र चंद्र ने कहा कि केवल नदियों के पूजन मात्र से हम अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकते हैं बल्कि नदियों को शुद्ध रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। भारत के हर नागरिक को इसका ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजजनों द्वारा नर्मदा अष्टक का पाठ किया गया।
इस अवसर पर शिक्षाविद विनोद शुक्ला, दुर्गेश काशिव, अनिल गुहा, देबोत्तम चौरे, दीपक साकल्ले, प्रवीण शर्मा, प्रदीप साकल्ले, मनीष असंगे, हिमांशु चन्द्रे, तथा महिला मंडल की मंजू साकले, बिंदु चंद्रे, प्रीति चौरे, विजया गुहा, रश्मि साकल्ले, शोभना साकल्ले, श्वेता असंगे, नम्रता शर्मा, ऋचा शुक्ला, मयूरी चंद्रे, सलोनी बडोले इत्यादि उपस्थित रहे। आभार विनोद शुक्ला ने माना।
जिला कांग्रेस सेवादल की नवीन कार्यकारिणी घोषित
मंदसौर। जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष दिलीप कुमार देवड़ा ने जिला कार्यरिणी घोषित की है। उपाध्यक्ष मोहनपुरी, नारायण कुमावत, शिवरमनसिंह पंवार, जिला महासचिव अनिल मसानिया, राजेश बंधवार, दुर्गेश चंदेल, प्रीतम पंचोली, जिला सचिव प्रवीण जैन, राजाराम माली, जगदीश कुचेरिया, मुर्तजा घड़ियाली, दिनेश जेठानिया, पंकज बैरागी, सुलेमान खान, विशाल चौहान, लियाकत कुरैशी, ओमप्रकाश माथुर, शेख बिलालउद्दीन, विश्वास दुबे, परमानंद दुबे, ध्वज प्रभारी रमेश ब्रिजवानी, जिला मुख्य प्रशिक्षक मांगीलाल भाटी को नियुक्त किया गया।
कोरोना से मृतकों के आश्रितों एवं बच्चों को दिलाएंगे प्रतिकर राशि
मंदसौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरोना से मृत व्यक्तियों के स्वजन को अनुग्रह राशि दिलाने में मदद करेगा। उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई मृत्यु के संबंध में आश्रितों एवं बच्चों को एक्सग्रेशिया प्रतिकर की राशि प्रदान किया जाना है। ऐसे आश्रितों व बच्चों को यदि एक्सग्रेशिया प्रतिकर राशि प्रदान नहीं की गई है अथवा जिन्होंने प्रतिकर राशि के संबंध में आवेदन नहीं किया है अथवा किसी कारणवश उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के दूरभाष क्रमांक 07422-292740 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।