नईदुनिया न्यूज, अरनोद (मंदसौर)। अरनोद उपखंड के कोटड़ी थाना क्षेत्र स्थित दिवाला गांव में युवक की मौत के बाद बवाल हो गया। मृतक के स्वजन व अन्य लोग इसे हत्या बता रहे हैं। गुरुवार को युवक के 12वें का कार्यक्रम था। इसी दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गए। युवक के स्वजन और अन्य लोगों ने हंगामा करते हुए एक घर में आग लगा दी। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। पुलिस वाहन में तोड़-फोड़ कर दी। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
गांव में शांति व्यवस्था कायम करने पहुंचे पुलिस दल पर उपद्रवियों ने लाठियों, पत्थरों और मिर्च पाउडर से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। उपद्रवियों की पहचान करने में जुटा प्रशासनहमले में प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह जाट और हरीश विश्नोई गंभीर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरक्षक प्रकाश मीणा के हाथ में चोट लगी है।
कालूसिंह मीणा और राजेंद्रसिंह मीणा भी मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि दिवाला गांव में युवक की मौत के बाद लगातार तनाव का माहौल बना हुआ था। मृतक के 12वें के कार्यक्रम में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया। पुलिस प्रशासन अब स्थिति को नियंत्रित करने और उपद्रवियों की पहचान करने में जुटा है।
इसे भी पढ़ें... इंदौर में छात्रा और इंजीनियर को रौंदने वाला ड्राइवर पहले भी ले चुका है दरोगा की जान