विश्व तम्बाकू उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में आनलाइन हुआ कवि सम्मेलन
मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मालवा प्रान्त द्वारा विश्व तम्बाकू उन्मूलन दिवस के उपलक्ष में आनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन रात आठ बजे प्रारंभ हुआ। शुरुआत में जावरा के कवि रतनलाल उपाध्याय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। झाबुआ के भेरूसिंह चौहान ने नशेमन की विषय वस्तु को छूकर कविता क्या नशा है, तम्बाकू का सुनाई। दिलीप शर्मा देवास ने फिल्मी पैरोडी और इस मुंह में क्या रखा है, गुटखा दबा रखा है, सुनाकर दाद बटोरी। ओमप्रकाश कुशवाह बड़वानी ने निमाड़ी में 'अच्छी संगत में बैठे नहीं, जीवन बिताया प्याली में, भोजन थाल धरी रह गई, तू तो पड्ग्यो नाली में' सुनाकर नशे की आदत से परिवार की परेशानी सुनाई। मंदसौर इकाई महामंत्री नंदकिशोर राठौर ने 'सावन आया भादो जाए, प्रियतम मेरे तुम न आए' विरह वेदना के साथ प्रकट किया।
मंदसौर के हरिओम बड़सोलिया ने दिल को रखो काबू में क्या रखा तम्बाकू में सुनाकर नशा छोड़ने की नसीहत दी। देवास की ममता झाला ने छू लेती है। मां विषय लेकर मर्मस्पर्शी कविता सुनाई। गगन बड़नगर ने मानवता जिन्दा रहे कविता पढ़ी तो सुरेश अत्रे सनावद ने अपना ही अपनों को देखों अंग्रेजों सा लूट रहा गीत सुनाया। जावरा के मनोहर मधुकर ने अकेला हूं मैं इस कायनात में कविता के साथ एक विरह गीत सुनाया। अध्यक्ष त्रिपुरारीलाल शर्मा ने कविता कितना कठिन है। राम बनना सुनाते हुए सभी सहभागी की रचनाओं की एक चना माला कविता सुनाया। मालवा प्रांत इन्दौर अध्यक्ष त्रिपुरारीलाल शर्मा के मार्गदर्शन में सम्मेलन आयोजित हुआ। संचालक नरेन्द्र भावसार किया।
महिलाओं व बच्चों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी
मंदसौर। महिला एवं बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश तथा अजीतसिंह जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में हर्षसिंह बहरावत जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रवीणकुमार द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत करवाया। महिलाओं व बच्चों के हितों के लिए चल रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए विस्तृत जानकारी दी। प्रवीणकुमार द्वारा जिला अस्पताल परिसर में उपस्थितजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जल्दी उठकर रोज घुमना चाहिये व योगा करना चाहिये, इससे भविष्य में होने वाली गंभीर बिमारियों का खतरा कम हो जाता है।