गरोठ। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते क्षेत्र में ट्रेनों के स्टापेज खत्म होते जा रहे। जिससे नागरिकों की परेशानी बढ़ रही है। 10 अक्टूबर को गरोठ तहसील के कुरलासी रेलवे स्टेशन पर रूक रही ट्रेनों को कोरोनाकाल में बंद किया गया था, ट्रेनें तो प्रारंभ हो गई हैं। लेकिन अब तक स्टॉपेज प्रारंभ नहीं हुआ है। वर्तमान में कुरलासी स्टेशन पर एक भी रेल का स्टॉपेज नहीं है। जिससे कुरलासी सहित आसपास के करीब 25 ग्रामों के निवासी नाराज है। कुरलासी रेलवे स्टेशन रेल का ठहराव नहीं होने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी व्यक्त करते हुए रविवार को डीआरएम कोटा के नाम रेल स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि पूर्व में रुक रही लोकल, पार्सल व कोटा-नागदा मेला एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज शीघ्र प्रारंभ किया जाये। चेतावनी दी गई है कि शीघ्र ही पूर्व की भांति ट्रेनों का स्टॉपेज प्रारंभ नहीं किया गया तो ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन सहित आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा। विक्रमसिंह सिसोदिया बरखेड़ीमिट्ठू ने बताया कि यहां पर कोरोनाकाल के समय से पूर्व कोटा-नागदा मेल गाड़ी सहित लोकल तथा पार्सल रेल आने-जाने में रुकती थी परंतु लगभग सभी स्टेशनों पर अब पूर्व के भांति ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। परंतु इस स्टेशन पर अभी तक एक भी रेल के रुकने का आदेश रेल प्रशासन ने नहीं दिया है जिसके कारण आसपास के करीब 25 ग्रामों के लोगों को बाहर आने-जाने का का कोई साधन उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते मजबूरन यात्रियों को ट्रेनों में सफर के लिये 25 से 30 किलोमीटर दूर शामगढ़ व गरोठ स्टेशन पर जाना पड़ रहा है। कुूरलासी स्टेशन पर पूर्व की तरह तीनों ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ नही किया तो ग्रामीणों को आंदोलन किया जाएगा।