दशपुर योग शिक्षा संस्थान कर रहा विश्व योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी
मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। बुधवार को संस्था की महिला इकाई ने मानव श्रृंखला के रुप में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह बनाकर विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम में सहभागिता करने का आव्हान किया।
योग भवन परिसर में सुबह करीब 150 साधकों ने मानव श्रृंखला बनाई। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह बनाया गया। योग गुरू सुरेंद्र जैन ने बताया कि यह प्रतीक चिन्ह योग का सार है, जो मानवता के लिए शांति और सदभाव को दर्शाता है। प्रतीक चिन्ह में दर्शाए गए दोनों हाथों का मिलन व्यक्तिगत चेतना के सार्वभौमिक चेतना से मिलन को दर्शाता है। हम सभी संकल्प लें कि विश्व योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर योग के प्रति सबको जागृत करें। दशपुर योग शिक्षा संस्थान महिला इकाई अध्यक्ष प्रीति जैन ने बताया कि दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा सर्वसम्मति से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया। तथा उसके पश्चात 29 अप्रैल 2015 को अंतरराष्ट्री य योग दिवस का प्रतीक चिन्ह जारी किया गया है। उसी प्रतीक चिन्ह को मानव श्रृंखला के माध्यम से बनाकर योग दिवस का प्रचार किया गया है। इस अवसर पर योग शिक्षिका बीना गर्ग, विजयालक्ष्मी रघुवंशी, ओम गर्ग, लोकेंद्र जैन, जिनेंद्र उकावत, विजय पलोड़, धरमदास संगतानी, प्रमेंद्र चौरड़िया, मनोज खत्री, सचिव जितेश फरक्या, साधक प्रियंका मिंडा, आस्था जैन, ज्योति चौरड़िया, नीलम जैसवानी, शारदा सोमानी, हेमा पारिख, साक्षी चौरसिया, चंदा मारू, उषा अग्रवाल, करिश्मा गोखलानी, उर्मिला भंडारी, ऋचा पारिख, बबीता रिछावरा, छवि गोस्वामी, आशा मालवीय, मंजू कुमावत, साधना पोरवाल, दीपिका सोलंकी, कल्पना पथरोड, किरण मीणा, पिंकी पालीवाल, मीना आलवानी सहित अन्यं लोग उपस्थित थे। आभार प्रकल्प प्रभारी अरूणा व्यास ने माना।