मंदसौर, भानपुरा। भानपुरा नगर के कचहरी चौक में एक कलयुगी बेटे ने अपनी बीमार मां की हत्या कर लाश घर में ही दफन कर दी और फरार हो गया।
लकवे की बीमारी से पीड़ित थी मां
मृतक 65 वर्षीय गंगाबाई धोबी कई दिनों से लकवे की बीमारी से पीड़ित थी। 30 वर्षीय बेटे कमलेशकुमार ने अपने एक साथी के साथ पांच दिन पहले अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी।
लाश को घर में दफना कर हो गया था फरार
इसके बाद उसने घर में ही मां की लाश को दफना दिया। इसके बाद आरोपित बेटा फरार हो गया था। आरोपित सोमवार को भानपुरा आया तो उसने सिर मुंडवा रखा था। किसी ने उससे सिर के बाल कटवाने का कारण पूछा तो वह बोला मेरी मां मर गई है तो बाल कटा लिए।
जीजा ने पूछताछ की तो बताया सच
जब गर्मी के कारण लाश से बदबू फैलने लगी तो इसके बाद बेटे पर शंका हुई। आरोपित के जीजा ने जब उसने पूछताछ की तो उसने सच बता दिया। इसके बाद जीजा ने खुद आरोपित को पुलिस के सुपुर्द किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित कछावा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे । मौका पंचनामा बनाकर मकान सील किया गया।
आरोपित से हो रही पूछताछ
फोरेंसिक टीम आने के बाद शव परीक्षण होगा। इस घटनाक्रम से नगर में सनसनी फैल गई। मृतका की एक लड़की भी है वह भी गांव में ही रहती है। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है मामले में पूछताछ की जा रही है।