पिपलियामंडी। पड़ौस के घर में चोरी करने के मामले में आदतन चोर को नाहरगढ़ पुलिस ने पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संजीत में रात्रि में आरिफ पुत्र नासिर खां के घर में घुसकर पड़ोस में ही रहने वाले शकील ने चोरी कर ली। आरिफ ने स्वजनों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। नाहरगढ़ थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे और चोरी किया सामान आरिफ को दिलाया। इसके बाद पुलिस शकील को पकड़कर ले गई। थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर ने बताया कि शकील आदतन चोर है।
-----
युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
पिपलियामंडी। पीर गुराड़िया में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ थाने की बूढ़ा चौकी अंतर्गत ग्राम पीर गुराड़िया में 35 वर्षीय पदमसिंह पुत्र नवलसिंह ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि युवक के स्वाजन अन्यत्र शादी में गए थे। वह कुछ दिनों से बीमार था और घर पर ही था। युवक खेती का कार्य करता है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
-----
खेत में पाइप लाइन डालने को लेकर मारपीट
पिपलियामंडी। थाना क्षेत्र में मारपीट के चार प्रकरण दर्ज हुए हैं। नाहरगढ़ थाने पर ग्राम काल्याखेड़ी गुजरान निवासी भौनीलाल पुत्र अमरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेत के पड़ौसी वगतराम पुत्र रामेश्वर गुर्जर ने खेत में पाइप लाइन डालने को लेकर विवाद किया और मारपीट की। घटनास्थल नारायणगढ़ थाना क्षेत्र होने से तहरीर नारायणगढ़ थाने पर भेजी गई। नाहरगढ़ थाने पर पवन पुत्र भुवानीराम गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई कि पारिवारिक विवाद में जीजा गोपाल उर्फ लाला पुत्र रामचंद्र गुर्जर ने मारपीट की। बीच-बचाव में मेरी पत्नी रवीना को भी चोट लगी। कोटड़ा बहादुर निवासी विक्रमसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि खेत के पड़ोसी कारुसिंह पुत्र अर्जुनसिंह व कानसिंह पुत्र अर्जुनसिंह ने बबूल का पेड़ काट दिया इससे हमारी फसल को नुकसान हुआ। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की। नारायणगढ़ थानांतर्गत ग्राम हरमाला में किराना गुमटी चलाने वाले शांतिलाल पंवार से निर्मल उर्फ निलेश पुत्र प्रहलाद पंवार ने सिगरेट ली। शांतिलाल ने रुपये मांगे तो मारपीट की। सभी मामलों में पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।