डीआरएम ने शामगढ़ स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान कहा
शामगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। कोटा रेल मंडल प्रबंधक पंकज शर्मा ने गुरुवार को कोटा शामगढ़ नागदा रेल खंड के प्रमुख स्टेशनों का निरिक्षण किया। डीआरएम ने बताया कि दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर शीघ्र ट्रेनों की स्पीड 16़0 प्रति घंटा की जा रहीं है। उसके कार्य प्रगति पर है। रेलवे के स्टेक्चर की क्या स्थिति है और क्या सुधार हो सकते है। उसको लेकर ये दौरा किया गया है।
शामगढ़ में रेलवे अंडरब्रिज के बार में शर्मा ने कहा जैसे ही हमारे पास राज्य शासन से कंफर्मेशन लेटर आ जाऐगा। वैसे भी हमने अंडरब्रिज का प्लान तैयार किया हुआ है। उसके हिसाब से हम निविदा जारी कर देंगे। राज्य शासन द्वारा रेलवे कोष में पेमेंट आएगे तो आपको सूचित कर दिया जाऐगा। अभी तक राज्य शासन की और से राशि नहीं आई है। डीआरएम शर्मा शामगढ़ में डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रुके इस दौरान आपने रेल पुल, कम्प्युट्रीकृत रेलवे आरक्षण केन्द्र, रेलवे रेस्ट हाउस, आरपीएफ एवं रेलवे पुलिस थाने का निरिक्षण किया। इस दौरान जो कमियां दिखाई दी उन्हें तुरंत अपने साथ आऐ अधिकारियों को बताया। आपने आरक्षण केन्द्र के बाहर पे एण्ड यूज व निर्माणधीन शौचालय के खुले पड़े तारों को ठीक करने को कहा।
सुवासरा में ट्रेनों का स्टापेज व पटरी पार के लोगों के लिए रास्ते की मांग
सुवासरा। कोटा रेल मंडल प्रबंधक पंकज शर्मा गुरुवार को सुवासरा आए। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेताओं ने स्टेशन पर पहुंचकर डीआरएम की क्षेत्र की रेल समस्याओं से अवगत करवाया, ट्रेनों के स्टापेज की मांग की। मप्र शासन के मंत्री हरदीपसिंह डंग, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने विभिन्ना ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौपा। वहीं सुवासरा के पटरी पार रहने वाले लोगों के लिए रास्ते की मांग की।
इस दौरान सुवासरा स्टेशन पर कोरोनाकाल के पूर्व में रुकने वाली ट्रेनें 12955-12956 जयपुर मुंबई जयपुर 12465-12466 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन के ठहराव की मांग की व पटरी पार रास्ते की मांग की गई। इस पर डीआरएम ने कहां की जन व रेल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रास्ता संभव नही है किन्तु ट्रेनों के स्टापेज के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाकर ट्रेनों के ठहराव की संभावना है। कांग्रेस नेताओं ने स्टेशन पर पहुंचकर डीआरएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि कोरोनाकाल में सुवासरा स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेने का ठहराव यथावत किया जाये व स्टेशन पर रेल यात्री को सुविधा प्रदान की जाये जैसे अनेक मुद्दे रखे। डीआरएम शर्मा ने कहा की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे। एस अवसर पर कांग्रेस नेता में कृपालसिंह सोलंकी, बालूसिंह सोलंकी, राहुल जैन, भगवतीलाल मोदी, हरिश धनोतिया, आपदा प्रबंध समिति के भगवतीलाल टेलर, भाजपा नेता किशोर पाटीदार आदि उपस्थित थे। वहीं डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण कर कार्यालय के आसपास हरियाली व सुंदरता की प्रशंसा की व स्टेशन अधीक्षक आरआर सोलंकी को 3000 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया।