रतलाम-महू डेमू ट्रेन के शौचालय में मिला शव, जेब में टिकट मिला मंदसौर से जयपुर का
रतलाम-महू डेमू ट्रेन के शौचालय में 48 वर्षीय अनिल पुत्र शांतिलाल का शव मिला। शौचालय का दरवाजा न खुलने पर उसे तोड़कर शव बाहर निकाला गया। मृतक के पास से मंदसौर से जयपुर तक का टिकट मिला और पुलिस को शव के पास खून भी मिला।
Publish Date: Wed, 14 Aug 2024 05:26:43 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Aug 2024 05:26:43 PM (IST)
(फाइल फोटो)HighLights
- मृतक की पहचान अनिल पुत्र शांतिलाल (48) के रूप में हुई।
- दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया।
- शौचालय की दीवार से टिका हुआ था शव, पास में खून मिला।
नईदुनिया प्रतिनिधि, महू : पश्चिम रेलवे अंतर्गत चलने वाली रतलाम-महू डेमू ट्रेन के शौचालय में मंगलवार शाम शव मिला। शव को बाथरूम का दरवाजा तोड़कर निकाला गया। व्यक्ति के पास से सोमवार का मंदसौर से जयपुर तक का जनरल डिब्बे का टिकट मिला है। यह व्यक्ति रतलाम-महू डेमू ट्रेन में कैसे आया, यह अब तक जांच का विषय है।
बाथरूम की सफाई के दौरान दरवाना नहीं खुला
जीआरपी पुलिस के अनुसार शव के पास से ड्राइविंग लाइसेंस में 48 वर्षीय अनिल पुत्र शांतिलाल निवासी, रामटेकरी मंदसौर लिखा है। मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे ट्रेन महू यार्ड में आई। ट्रेन की सफाई के दौरान बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस व अन्य अधिकारियों को जानकारी देकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया।
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें…
शौचालय में दीवार से टिका था शव
दरवाजा तोड़ने पर अनिल शौच करने की स्थिति में था और दीवार से मृत अवस्था में टिका हुआ था। पुलिस ने शव को मध्यभारत अस्पताल भेजा। साथ ही स्वजन को भी सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि अनिल को पाइल्स की बीमारी थी, इसलिए शौचालय में खून भी मिला। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।