चोर को पकड़ने को गमछा बना सहायक!
देपालपुर (नईदुनिया न्यूज)। अपरा;घळर्-ऊि्झ।ी कितना भी शातिर हो, कोई न कोई सबूत छोड़ ही जाता है
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 24 Oct 2020 04:00:25 AM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Oct 2020 04:00:25 AM (IST)

चोर को पकड़ने को गमछा बना सहायक!
सूने मकान में सात लाख की चोरी का मामला
संदिग्ध आरोपितों को उठाया, खुल सकता है राज
देपालपुर (नईदुनिया न्यूज)। अपराधी कितना भी शातिर हो, कोई न कोई सबूत छोड़ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला देपालपुर में देखने को मिला, जहां एक गमछा चोर को पकड़ने में सहायक सिद्घ हुआ। अगर पुलिस मामले को सुलझा लेती है तो एसडीओपी आशुतोष मिश्रा, थाना प्रभारी मीणा कर्णावत व विभाग के लिए यह विशेष सफलता होगी।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात वार्ड नंबर-8 में रहने वाले मौलवी मोहम्मद लियाकत पुत्र नियाज मोहम्मद निवासी ग्राम बदरखा बैरसिया जिला उज्जैन हाल मुकाम देपालपुर के घर का ताला तोड़कर चोर घुसा। वहीं गोदरेज की अलमारी तोड़ते हुए उसमें से सात लाख रुपये ले उड़ा। सूचना मिलने पर फरियादी उज्जैन से घर पहुंचा तो घर में रखी राशि गायब थी और गोदरेज में रखा सामान अस्त-व्यस्त मिला। फरियादी ने बताया कि उसमें अपने गांव बदरखा की तीन बीघा जमीन सौरभ पटेल पुत्र रोशन पटेल को जून-2020 मे 18 लाख रुपये में बेची थी। 15 लाख रुपए नकद तथा तीन लाख का चेक दिया था। इसमें से सात लाख रुपये व चेक देपालपुर घर में रखा था। इससे वह पास वाला प्लाट खरीदना चाहता था, लेकिन चोर ले उड़ा।
गमछा बना सुराग
चोर ने सबसे पहले घर के बाहर जल रहा बल्ब फोड़ा, फिर गेट का ताला तोड़ घुसा। चोरी करने के बाद जाते समय उसका गमछा गेट पर गिर गया और वहीं गमछा संदिग्ध तक पुलिस को ले गया। शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और चोर के फिंगर प्रिंट लिए। थाना प्रभारी मीणा कर्णावत ने कहा कि संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस शीघ्र ही मामले को सुलझा लेगी।