राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण प्राथमिकता सूची में नहीं है
महू। हेरिटेज ट्रेन शुरू तो कर दें, लेकिन उसके लिए बड़ी संख्या में यात्री भी मिलना चाहिए। महू-इंदौर के बीच डेमू ट्रेन शुरू करने के लिए सभी विभागों से चर्चा की जाएगी। इसके बाद ही अंतिम निर्णय ले सकेंगे।
यह बात महू दौरे पर आए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने कही। उन्होंने सोमवार को महू से मोरटक्का तक रेल लाइन का विंडा निरीक्षण किया। महू रेलवे स्टेशन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा यह पहला दौरा है। अभी मैं विकास कार्यों को देखूंगा, समझूंगा, इसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचूंगा। दाहोद लाइन के बारे में कहा कि बजट की कमी के कारण काम की गति धीमी हुई है, लेकिन बंद नहीं है। रेलवे द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के बीस लाख करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं और प्रतिवर्ष एक से डेढ़ लाख करोड़ के काम हो रहे हैं। जैसे-जैसे राशि मिलती है, हम वैसे-वैसे काम कर रहे हैं। राऊ से महू तक रेल लाइन दोहरीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी यह हमारी प्राथमिकता सूची में नहीं है। कंसल ने कहा कि पश्चिम रेलवे ने 15 वर्ष तक की कार्य योजना तैयार कर रखी है, जिसे स्वीकृति भी मिल गई। महू-इंदौर के बीच डेमू ट्रेन चलाने के संबंध में कहा कि इसके लिए लगातार मांग हो रही है, लेकिन कोविड 19 के चलते पहले हमें सभी विभागों से चर्चा करना होगी इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। हेरिटेज ट्रेन शुरू करने के सवाल पर कहा कि हमें यात्री तो मिलें। अगर यात्री ही नहीं मिलेंगे तो उसे शुरू करने से कोई लाभ नहीं है। इस दौरान रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने आलोक कंसल का स्वागत किया। इसके बाद विशेष ट्रेन से ओंकारेश्वर के लिए रवाना हो गए। महाप्रबंधक आलोक कंसल व उनकी धर्मपत्नी तनुजा कंसल दोपहर 11.41 बजे विशेष ट्रेन से महू रेलवे स्टेशन पहुंचे॥ इस दौरान तनुजा कंसल ने रेल कोच में लगाने के लिए वेस्टर्न रेलवे वूमन वेलफेयर ऑर्गेनाइशन की महू शाखा द्वारा दिए गए आरओ मशीन का उद्घाटन किया।
तनुजा कंसल को पसंद आई पेंटिंग
आलोक कंसल महू रेलवे स्टेशन पर करीब 40 मिनट रुके, लेकिन निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण नहीं कर सके। आलोक कंसल जब रेलवे स्टेशन पर चर्चा कर रहे थे तब उनकी पत्नी तनुजा कंसल को स्टेशन परिसर की दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग खूब पसंद आई, जिसकी उन्होंने तारीफ की। इस दौरान दीवा के पास खड़े होकर फोटो शूट कराया।
सौंपे ज्ञापन
वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की महू शाखा के सचिन वर्मा, दयाल सिंह बिष्ट, जस्टिन जोश्वा ने यूनियन कार्यालय नया बनाने, रेलवे कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारे को यथास्थिति में रखने तथा कर्मचारियों के लिए नए आवास बनाने आदि की मांग की। जगमोहन वर्मा, शिव शर्मा, घनश्याम आदि ने इंदौर -अजमेर लिंक एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, महू-सनावद रेल गेज परिवर्तन का कार्य तेज गति से करने, इंदौर-रतलाम के बीच मेमू ट्रेन चलाने, सभी रेलवे स्टेशनों पर केटरिंग स्टॉल शुरू करने आदि की मांग की गई। इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाइजेशन द्वारा रेस्ट रूम बांद्रा एवं वसई रोड में एसी की व्यवस्था करने, पानी की उचित व्यवस्था करने, नए पदों पर भर्ती शुरू करने व रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन राकेश दुबे, सीपी शर्मा आदि ने सौंपा। महू शहर की ओर से छावनी परिषद की उपाध्यक्ष अरुणादत्त पांडे, कैलाशदत्त पांडे ने महू-इंदौर के बीच सुबह व शाम को ट्रेन शुरू करने, महू-रीवा ट्रेन शुरू करने, महू स्टेशन पर केंटीन, रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़ी जमीन पर डॉ. आंबेडकर व परशुराम की प्रतिमा लगाने के लिए जगह देने व स्वीकृति देने की मांग की।
तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आज से
महू। डॉ. बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा
प्रिपेयर्डनेस ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन सर्विस इन न्यू नॉर्मल विषय पर 27 अक्टूबर से तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबिनार में कोविड-19 और उसके बाद नए परिवेश में पुस्तकालय एवं सूचना उपयोग विस्तार, संभावनाओं और चुनौतियों के बारे में गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। तीन तकनीकी सत्रों में विभिन्ना विषयों पर 15 से अधिक विषय विशेषज्ञों सहित पुस्तकालय विज्ञान एवं सूचना तकनीकी पर विशेषज्ञता रखने वाले 30 विद्वान अपनी सहभागिता करेंगे। वेबिनार की संरक्षक ब्राउस कुलपति प्रो. आशा शुक्ला हैं।
ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्ना
महू। अभा साहित्य परिषद के तत्वावधान में गत दिनों ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राधेश्याम बियाणी थे। सहभागी कवियों ने हास्य व्यंग्य, गजल व गीत पर रचनाएं प्रस्तुत की। संचालन धीरेंद्र जोशी ने किया। कवि सम्मेलन में पवन जोशी, रविन्द्र पंवार, गगन खरे, क्षितिज, अनिरुद्घ तिवारी, शेखर चंद्रा, विनय जोशी आदि ने रचनाएं सुनाई। विनोद सिंह गुर्जर ने आभार माना।
नवरात्र समापन पर हवन-पूजन
अजनोद। रविवार को नवरात्र का समापन हुआ। नयापुरा बाजार में अंबा माता मंदिर, डांगर परिसर पर महाकाली मंदिर, जैन चौक पर दुर्गा माता मंदिर आदि जगह पर हवन-पूजन का कार्यक्रम हुआ। राधा-कृष्ण मंदिर में हवन पूजन व कन्या भोज का कार्यक्रम किया गया। नयापुरा में अंबा माता पंडाल में महाआरती के बाद खीर का प्रसाद वितरित किया गया।
चंद्रावतीगंज में सिंधिया की सभा आज
अजनोद। 27 अक्टूबर को चंद्रावतीगंज में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सभा को संबोधित करेंगे। पालिया मंडल के किसान मोर्चा अध्यक्ष सरपंच किशोर डांगर और पाल कांकरिया कके उप सरपंच जसवंत सिंह जस्सू नेता ने बताया कि क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सभा में शामिल होने जाएंगे।
चोरी के आरोपित गिरफ्तार, माल बरामद
सिमरोल। पुलिस ने चोरी के आरोप में हरि भिलाला चौकीदार, सुभाष जाटव ठेकेदार, रिजवान खान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 क्विंटल एल्युमीनियम सेक्शन विंडो मटेरियल व वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है। मामले में दो आरोपित दिलशाद कबाड़ी निवासी बड़वाह और कमर इकबाल निवासी बेगूसराय बिहार की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार आइआइटी में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले ठेकेदार मिशम उर्फ शेरा पिता निसार हुसैन का अमृत ग्रीन कॉलोनी में बिल्डिंग का काम चल रहा था। एल्युमीनियम के सेक्शन करीब 3 टन, पेंट मटेरियल 20 बाल्टी व अन्य सामान बिल्डिंग मटेरियल कार्य के लिए खरीदा था जो अमृत ग्रीन कॉलोनी में रखा था। इसे आरोपितों ने चुरा लिया और बड़वाह के एक कबाड़ी को बेच दिया। पैसा कमर इकबाल को दिया जिसे लेकर वह बिहार भाग गया।