महू (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए छावनी परिषद ने एक कारगर योजना गणतंत्र दिवस से शुरू कर दी। इस योजना से शहर न सिर्फ पॉलीथिन मुक्त बनेगा, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस योजना में शहर का पाथ फाउंडेशन विशेष सहयोग कर रहा है।
शहर के राजेंद्र प्रसाद मार्ग स्थित परिषद के बिना उपयोग में आ रहे सेंटर भवन में कपड़ों व कागज के बैग (थैलियां) बनाने का काम गणतंत्र दिवस से शुरू कर दिया गया। परिषद लंबे समय से प्रयास कर रही है कि शहर में अमानक पॉलीथिन का उपयोग बंद हो लेकिन उसके यह प्रयास जागरूकता के अभाव में सफल नहीं हो रहे थे। इसे देखते हुए परिषद ने इस योजना पर काम शुरू किया। सेंटर में इस योजना का शुभारंभ पाथ फाउंडेशन के नितिन अग्रवाल, सीईओ राजेंद्र जगताप के आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर इंजीनियर एचएस कोलाय, अनिल भाटी भी मौजूद थे। यहां पर महिलाओं द्वारा कपड़े व कागज के बैग (थैलियां) तैयार की जा रही हैं जिन्हें महू के दुकानदारों को किफायती दाम पर बेचा जाएगा। दुकानदार इन थैलियों को अपने यहां आने वाले ग्राहकों को सामान रखने केलिए देंगे। इससे न सिर्फ पॉलीथिन का उपयोग बंद होगा, बल्कि आम नागरिकों में भी जागरूकता आने के साथ इसके उपयोग की आदत हो जाएगी। इसके अलावा यहां काम करने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के साथ रोजगार भी प्राप्त होगा। इस कार्य से परिषद को कोई आर्थिक लाभ नहीं होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने नगर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए योजना बना कर काम शुरू किया। अग्रवाल ने नगर के प्रमुख दुकानदारों से चर्चा कर सहयोग करने की बात की जिसमें सभी ने सहयोग देने का आश्वासन दिया। दुकानदारों ने कपड़े की थैलियां खरीदने तथा ग्राहकों को देने की बात कही। मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य में पाथ फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
समाजसेवियों का सम्मान
महू। वासुदेव चंद्रवंशी यादव समाज संगठन एवं प्रज्ञासागर प्रबुद्घ संघ द्वारा विशिष्ट सेवाओं के लिए समाजसेवियों का सम्मान किया गया। इसमें सेवानिवृत्त धीरज नीम, सूरज राम सिंह नीम, कोरोना काल में अहम भूमिका निभाने वाली निधि व्यास छोकर, संजय जयंत, शशि यादव कमलेश यादव, कार्तिक यादव, गंगोत्री नीम, जितेंद्र नीम सहित कई समाजसेवियों का सम्मान किया गया। अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, मदन परमालिया, अशोक वर्मा थे। स्वागत संजय जयंत, राजकुमार, वरुण यादव, वरुण यादव आदि ने किया। संचालन जगमोहन सोन ने किया। आभार राजकिशोर यादव ने माना।