बनेड़िया। क्षेत्र में इन दिनों अनेक जगहों पर पानी की समस्या नजर आने लगी है, वहीं दूसरी ओर कुएं बावड़ी एवं नदियां भी सूख चुकी हैं। समीपस्थ गांव उजालिया में गंभीर नदी में मार्च महीने से ही पानी सूख चुका है तथा नदी की चट्टानें नजर आने लगी हैं। ग्राम बानिया खेडी के किसान अर्जुन सिंह पवार ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश बोरिंग नदी में पानी होने की वजह से ही चलते हैं। जैसे-जैसे नदी में पानी कम होता गया वैसे ही बोरिंग का जलस्तर भी नीचे गिरता चला जा रहा है। अभी अप्रैल माह में ही ऐसी स्थिति नजर आ रही है तो आने वाले गर्मी के दिनों में पानी की समस्या गंभीर हो सकती है। इधर बानिया खेडी में भी अभी से पानी की समस्या नजर आ रही है। अधिकांश बोरिंग में पानी का जलस्तर कम होते हुए नजर आ रहा है। इधर खडोतिया के लाखन सिंह दरबार ने बताया कि मार्च महीने में ही गंभीर नदी सूख चुकी है तथा कुछ- कुछ स्थानों पर गड्ढों में ही पानी नजर आ रहा है। यहां तक की उजालिया रपट पर से देखा जाए तो नदी में पानी के बजाए उबड- खाबड चट्टानें ही देखने को मिल रही हैं। बहुत से ग्रामीण दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। बनेडिया गांव में 90% पुरुष वर्ग ही साइकिल - मोटरसाइकिल पर पानी लाते हुए नजर आते हैं। अटाहेडा के भोलासिंह परमार ने बताया कि गांव में भी पानी की समस्या धीरे-धीरे नजर आने लगी है। अनेक निजी ट्यूबेल पर महिलाओं की भीड भी देखने को मिल रही है। बनेडिया में भी जैन मंदिर के समीप टंकी बना दी गई है परंतु आज तक उस टंकी से गांव में पानी सप्लाई नहीं हो पाया है। यहां तक की महीनों पहले जब सीमेंट कांक्रीट रोड का कार्य चल रहा था तो गांव में डाली गई पाइप लाइन जेसीबी से फूट जाने से आज तक सही नहीं की गई है। टंकी शो-पीस बनी है।