Mhow News: अतिक्रमण हटाने के दौरान भाजपा पार्षद और पुलिस में झड़प, लिया हिरासत में
पुलिस के अनुसार जंंगल में शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसकी पहचान चोरल निवासी युवक के रूप में की गई। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
Publish Date: Tue, 09 Jul 2024 09:55:48 AM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Jul 2024 09:55:48 AM (IST)
सुर्तिपुरा जंगल में घटना स्थल पर एफएसएल की टीम जांच करते हुएHighLights
- इंदौर जिले के सुर्तिपुरा के जंगल में मिला शव।
- प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान रही पुलिस।
- गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस।
नईदुनिया प्रतिनिधि, महू। महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत साेमवार सुबह सुर्तिपुरा के जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव चोरल के पूर्व भाजपा सरपंच पति दिलीप बुंदेला उम्र 39 वर्ष का है। शनिवार को दिलीप के भाई दिनेश ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद रविवार को जंगल में नदी किनारे उसका शव मिला।
![naidunia_image]()
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौजूद भीड़ को हटाया। इसके बाद एफएसएल की टीम को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव व आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भेजा गया। इस मामले में पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मृतक सरपंच पति की काॅल डिटेल्स भी निकाली जा रही है। पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।