Mhow News: महू सैन्य क्षेत्र में दिखा बाघ, ड्रोन से की जा रही तलाश
Mhow News: वन विभाग ने फुटेज की जांच की तो पता चला कि वह बाघ है।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 08 May 2023 10:37:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 09 May 2023 08:32:36 AM (IST)

Mhow News: महू (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महू के सैन्य क्षेत्र में पहली बार बाघ नजर आया है। रविवार रात इसकी चहलकदमी सीसीटीवी फुटेज में कैद होने की खबर से क्षेत्र में हलचल मच गई। महू सहित इंदौर वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। ड्रोन कैमरों से बाघ की तलाश की जा रही है। साथ ही इंदौर की रेस्क्यू टीम को भी महू में रोका गया है। जानकारी के अनुसार महू शहर और तहसील में पहले कई बार तेंदुए देखे गए हैं। रविवार रात फिर एक जानवर नजर आया। इसे पहले तेंदुआ समझा गया। इसकी चहलकदमी सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई। इसकी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर भी बहुप्रसारित हुई।
जब वन विभाग ने फुटेज की जांच की तो पता चला कि वह बाघ है। महू वन विभाग एसडीओ कैलाश जोशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नहीं था, इसके बाद बाघ के पग चिह्न सर्च किए गए। इसमें सैन्य क्षेत्र के जंगल में ही बाघ के पग चिह्न देखे गए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि यह बाघ ही है।
बाघ को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे से सर्चिंग की गई, पर वह नजर नहीं आया है। सैन्य क्षेत्र में आर्मी अधिकारियों का सहयोग भी लिया गया है। रातभर उसके मूवमेंट पर नजर रखने के लिए चार कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही सैन्य क्षेत्र में हर जगह कैमरे लगे हैं। यदि उसकी हरकत नजर आती है तो उसे रेस्क्यू करने की कार्रवाई करेंगे।