Mhow News: महू (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महू तहसील के बंजारी में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) का 28वां कनवेंशन होने वाला था। जिसे प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। इसे निरस्त करने के लिए कई कारण बताएं जा रहे हैं। जिसमें मुख्य कारण यह है कि कार्यक्रम में कई बड़े मुस्लिम नेता भी शामिल होने वाले थे। यदि नेता कोई भी विवादित बयान देते हैं तो महू (Mhow) में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बन सकती है। इसके बाद कार्यक्रम को निरस्त किया जाएगा।
महू के किशनगंज थानांतर्गत विश्वास नगर जामिया इस्लामिया बंजारी में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का 28वां कनवेंशन होने वाला था। इसमें बोर्ड अध्यक्ष के चुनाव भी होने थे। यहां दो दिवसीय आयोजन 3 और 4 जून को होना था। इस आयोजन में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) जैसे बड़े नेताओं के भी शामिल होने की सूचना थी। इसके अतिरिक्त 4 जून को 200 उलेमा सहित 8 से 10 हजार मुस्लिम दावत के लिए एकत्रित होने वाले थे।
कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने 17 मई को अनुमति दे दी थी। जिसमें कुछ शर्तें रखी गई थी
- आयोजन में किसी प्रकार का विवाद न हों और खुद के कार्यकर्ता हों
- किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर आवेदक जिम्मेदार होगा
- कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो आवेदक को इस बात का ध्यान रखना होगा। कोई भी व्याख्यान ऐसा न हो जिससे समाज का माहौल खराब हो
- यातयात व पार्किंग स्थल की भी व्यवस्था हो।
- बाहर से आने वाले महमानों की सूची थाने में देना होगी
- कार्यक्रम के दौरान ज्वलनशील पदार्थ, धरदार हथियार, नशा व आतिशबाजी प्रतिबंधित रहेगी।
- मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के प्रावधानों के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमों का पूर्ण पालन करना होगा। अन्यथा आयोजक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- आयोजन निर्धारित समय पर शुरू और बंद करना होंगे।
- साथ ही किशनगंज थाना द्वारा दी गई सभी शर्तों का पालन सुनिश्चित करें
यह पत्र जारी किया एसडीएम ने
इसके बाद 23 मई को एसडीएम राजेंद्र सिंह ने पत्र जारी किया था। जिसमें बताया कि 3 और 4 जून के कार्यक्रम के लिए अनुमति दी गई थी। पर किशनगंज थाना प्रभारी की ओर से मिले पत्र में बताया कि कार्यक्रम में कुछ विवादित बयान के कारण क्षेत्र में ला एंड आर्डर की स्थिति बन सकती है।जिसके चलते पूर्व में जारी की गई अनुमति निरस्त की जाती है।
रिपोर्ट के आधार पर निरस्त की अनुमति
पुलिस और हमें विजिलेंस और इंटेलिजेंस की रिपोर्ट मिली थी। जिसमें कार्यक्रम के दौरान ला एंड आर्डर बनने की आशंका थी। जिसके चलते फिलहाल अनुमति निरस्त की गई है। - राजेंद्र सिंह, एसडीएम महू
अभी निश्चित नहीं कार्यक्रम निरस्त होगा या नहीं
3 और 4 जून को महू में बड़ा कार्यक्रम होने वाला था। जिसमें बाहर से आने वाले मेहमानों में कुछ बड़े नेता भी शामिल हैं। इसमें विवादित बयान के चलले ला एंड आर्डर की स्थिति बन सकती है। इसके लिए पुरानी अनुमति को निरस्त किया गया है। पर यह अभी निश्चित नहीं है कि कार्यक्रम निरस्त हुआ है। आयोजकों ने कार्यक्रम में संशोधन करने की बात कही है। इसके बाद हम देखेंगे। - शशिकांत कनकने, एडिशनल एसपी, इंदौर ग्रामीण
Posted By: Prashant Pandey
- # All India Muslim Personal Law Board
- # Mhow News
- # controversial statement
- # AIMPLB Mhow Program
- # Mhow Latest News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News