नईदुनिया प्रतिनिधि, महू। मध्य प्रदेश के महू में रविवार रात चैपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न में निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव और पेट्रोल बम फेंके गए थे। करीब 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले उपद्रव में चार लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो से पहचान कर 13 लोगों को हिरासत में लिया है।
महू में उपद्रव के बाद पूरी रात कलेक्टर और पुलिस अधिकारी संवेदनशील इलाकों में पैदल घूमकर स्थिति को कंट्रोल करने में लगे रहे। सुबह शहर में स्थिति सामान्य रही, बाजार भी खुले। इधर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने पथराव के विरोध में आज बाजार बंद का आह्वान किया है।
सेना भी हो गई थी अलर्ट
उपद्रव की सूचना मिलने के बाद महू सैन्य छावनी क्षेत्र में सेना भी अलर्ट हो गई थी। इसके बाद सेना की एक क्विक रिस्पॉन्स टीम विवाद वाले स्थान पर पहुंच गई थी। पुलिस के साथ सेना के जवान भी रात में चौराहों पर तैनात रहे।
रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के चैपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद शहर में जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान जुलूस पर जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में पथराव किया गया।
गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल बम भी फेंके गए। उपद्रवियों ने तीन दुकानों और गाड़ियों में भी आग लगा दी थी।
भीड़ अलग-अलग हिस्सों में बंट गई
रात करीब 10.30 बजे जामा मस्जिद पर जैसे ही भीड़ जमा हुई और विवाद होने लगा। इस दौरान कोतवाली पुलिस पहुंची तो भीड़ अलग-अलग हिस्सों में बंट गई।
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी, महू कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा, किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, बड़गोंदा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिहोर सहित चार थानों का बल भी तैनात रहा। साथ ही फायर ब्रिगेड भी अलग-अलग क्षेत्रों में घूमती रही।