नईदुनिया प्रतिनिधि, महू। ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान के खिलाफ एक और युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महू थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात राष्ट्रीय स्तर की शूटर युवती ने शिकायत दर्ज कराई है।
युवती ने बताया कि वह इंदौर के अन्नपूर्णा रोड स्थित शूटिंग एकेडमी में रायफल शूटिंग सीखने जाती थी, जहां मोहसिन खान ने उसके साथ छेड़छाड़ की और फिर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार एक बार उसने मोहसिन को यह कहते सुना कि वह दो नंबर का धंधा करता है। उसे पैसे कमाने के तरीके आते हैं। युवती ने अकादमी में जाना बंद कर दिया, तो मोहसिन ने उसे अपने घर बुलाया। वहां उसने युवती का हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें कीं। उसने विरोध किया, तो गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
डरी-सहमी युवती ने पहले तो किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में जब उसे पता चला कि मोहसिन पहले भी कई महिलाओं और किशोरियों के साथ ऐसी हरकतें कर चुका है, तो उसने आगे आकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। यह मोहसिन खान के खिलाफ दर्ज आठवां मामा है, जिनमें लव जिहाद, दुष्कर्म, छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।