कूनो नेशनल पार्क से निकलकर मुरैना के जौरा तक पहुंच गए 5 चीते, वीडियो हुआ वायरल
Cheetahs in MP : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पांच चीतों का एक ग्रुप देखा गया है। ये चीते जौरा के पास डैम के करीब सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिए। वन विभाग ने चीतों की निगरानी के लिए टीम तैनात की है और ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
Publish Date: Sun, 15 Jun 2025 10:27:35 AM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Jun 2025 10:41:11 AM (IST)
सड़क क्रास करते हुए चीते।HighLights
- फिर से चीते कूनो से बाहर निकलकर दूर जा पहुंचे हैं।
- वन विभाग उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
- उधर चीतों को लेकर गांवों के लोग दहशत में भी हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकलकर चीते मुरैना जिले के जौरा तक पहुंच गए हैं। पांच चीतों का एक ग्रुप डैम के करीब सड़क पर घूमते दिखा। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।
पगारा के बाद चीतों का झुंड सेवगढ़ और नरेला गांव की तरफ़ गया। सूचना मिलते ही वन विभाग, चीता मित्रों की टीम निगरानी के लिए तैनात कर दी गई। चीतों के कारण कई गांवों में लोग दहशत में भी देखें गए।