
नईदुनिया न्यूज, मुरैना। कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार-मंगलवार की रात यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात बलवीर धाकड़ को पांच-छह लोग जबरन गाड़ी में बिठा ले गए। मंगलवार सुबह घटना से आक्रोशित चिकित्सा स्टाफ और डाॅक्टर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने नप अध्यक्ष अंजना बंसल के पति बृजेश बंसल के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने सूरज बंसल सहित एक अज्ञात व्यक्ति पर बीएनएस की धारा 132 व 296ए के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल, सोमवार-मंगलवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच सूरज बंसल और बृजेश बंसल उर्फ सिंटू अपने पांच साथियों संग अस्पताल पहुंचे और धाकड़ को घर चलकर बुजुर्ग मरीज का चेकअप करने के लिए कहा, उन्होंने मना किया तो आरोपित गाली-गलौज करने लगे और जबरन गाड़ी में बिठाकर घर ले गए।
उन्होंने बुजुर्ग की जांच की तो सामान्य गैस की समस्या मिली। उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। काम बंद करने की चेतावनी, तब हुई एफआइआरअस्पताल के डाॅक्टरों का कहना है कि अस्पताल में सुरक्षा बंदोबस्त नहीं है। डा. पूजा ने बताया कि रात में महिला डाक्टर भी रहती हैं, लेकिन अस्पताल में गार्ड तक नहीं है।
कभी कोई आकर अभद्रता कर देता है। आरोपितों के खिलाफ जब तक मामला दर्ज नहीं किया जाता, तब तक अस्पताल में मरीजों का इलाज बंद रखेंगे। इस चेतावनी के बाद पुलिस ने दो लोगों पर एफआइआर की है।