भाजपा ने पूर्व विधायक गजराज सिंह व नीटू सिकरवार को अंचल से बाहर भेजा
भारतीय जनता पार्टी ने सुमावली के पूर्व विधायक व पार्टी के सीनियर नेता गजराज सिंह सिकरवार, उनके पूर्व विधायक बेटे सत्यपाल को बाहर भेजा है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Wed, 28 Oct 2020 09:11:59 PM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Oct 2020 09:11:59 PM (IST)

भाजपा ने पूर्व विधायक गजराज सिंह व नीटू सिकरवार को अंचल से बाहर भेजा
मुरैना। भारतीय जनता पार्टी ने सुमावली के पूर्व विधायक व पार्टी के सीनियर नेता गजराज सिंह सिकरवार, उनके पूर्व विधायक बेटे सत्यपाल सिंह (नीटू) सिकरवार को ग्वालियर-चंबल चुनाव से दूर करते हुए दूसरे जिलों मंे चुनाव ड्यूटी के लिए जाने को कहा है। गौरतलब है कि गजराज सिंह के बड़े बेटे सतीश सिकरवार भाजपा से बगावत करके कांग्रेस के टिकट पर ग्वालियर से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा को अंदेशा है कि पूर्व विधायक पिता-पुत्र ग्वालियर चुनाव में कांग्रेस को फायदा पहुंचा सकते हैं, इसीलिए उन्हें दूसरे जिलों का प्रभार सौंपते हुए तत्काल अपने नई जगह पर काम संभालने के निर्देश भी दिए गए हैं।
भाजपा के प्रदेश हाईकमान ने बुधवार की शाम निर्देश जारी किए जिसमें, पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार को अनूपपुर जिले के उप चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। गजराज सिंह के बेटे व सुमावली के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को मांधाता विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा मुरैना बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह सिकरवार को छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा में उप चुनाव के काम का जिम्मा सौंपा है। उदयवीर सिंह, गजराज सिकरवार के सबसे भरोसेमंद हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेश पाल गुप्ता ने बताया कि, पूर्व विधायक गजराज सिंह, नीटू सिकरवार और पार्टी जिला उपाध्यक्ष उदयराज सिंह सिकरवार को दूसरे जिलों के उप चुनाव का काम सौंपा है। यह पार्टी की व्यवस्था है।