'मुझसे रंजिश, इसलिए हमले का केस सही धाराओं में नहीं किया', Congress नेता राकेश परमार ने लगाए आरोप
26 मई को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में घूमते समय कांग्रेस नेता राकेश परमार पर लाठियों से हमला हुआ था। एक महीने से ज्यादा समय तक अस्पताल में रहे राकेश परमार चार पहिया वाहन से एसपी ऑफिस पहुंचे। राकेश परमार ने आवेदन देकर बताया कि मेरे बयानों के बाद भी आरोपितों पर सही धाराओं में अपराध दर्ज नहीं किया।
Publish Date: Thu, 10 Jul 2025 08:13:37 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Jul 2025 08:13:37 PM (IST)
Congress नेता राकेश परमार ने टीआई पर लगाए आरोप नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। 'पार्क में घूमते समय मुझ पर जानलेवा हमला हुआ। सिर में गंभीर चोट थी, दोनों पांव टूट गए। सिविल लाइन टीआइ मुझसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं, इसलिए मुझ पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों पर सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।' एसपी समीर सौरभ को आवेदन देते हुए यह शिकायत कांग्रेस नेता राकेश परमार ने कही। गौरतलब है कि 26 मई को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में घूमते समय कांग्रेस नेता राकेश परमार पर लाठियों से हमला हुआ था। एक महीने से ज्यादा समय तक अस्पताल में रहे राकेश परमार चार पहिया वाहन से एसपी ऑफिस पहुंचे।
'दो लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत सही'
एसपी समीर सौरभ बाहर ही उनकी शिकायत सुनने आए। राकेश परमार ने आवेदन देकर बताया कि 22 अप्रैल को टीआइ शुक्ला ने मेरे प्लॉट पर हो रहे निर्माण को रुकवा दिया। टीआइ ने दो लाख रुपये की मांग करते हुए मुझे और परिवार को प्रताड़ित किया। राकेश परमार के अनुसार सीएसपी द्वारा करवाई गई जांच में सिविल लाइन टीआइ द्वारा दो लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाई गई।
कॉल डिटेल निकालकर जांच करने की मांग
इस पर कार्रवाई होती इससे पहले मुझ पर हमला हो गया। मेरे बयानों के बाद भी आरोपितों पर सही धाराओं में अपराध दर्ज नहीं किया। ऐसी धाराएं लगाई हैं, जिनसे आरोपितों को फायदा हुआ। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि आरोपित लव परमार ने टीआइ शुक्ला, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जीएस तोमर के साथ षड़यंत्र रचकर यह हमला किया है। तीनों के फोन की कॉल डिटेल निकालकर इसकी जांच करवाई जाए।