नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना: बारिश लगातार होने से नदी, नाले, और तालाब ओवर फ्लो हो चुके हैं, जो अब हादसों की वजह भी बन रहे हैं। शनिवार को सुमावली के सिलालपुर के तालाब की पाल पानी के दबाव से टूट गई, जिसकी वजह से इसका पानी खेतों में पहुंच गया।
इसी तरह जौरा के बुढावली गांव का पुराना छोटा डैम की दीवार भी टूट गई, जिससे पानी पूरे इलाके में खेतों में भरने से किसानों को नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ प्राकृतिक नाले भी उफान पर हैं, जिसमें सबलगढ़ के गुलालई में उफनते नाले को रपटे से पार कर रहा शिक्षक बाइक सहित पानी में बह गया।
ग्रामीणों ने शिक्षक को बचा लिया, लेकिन बाइक पानी में बह गई। उल्लेखनीय है कि जौरा के बढावली गांव का छोटे डैम की मुख्य बीच की दीवार पानी के दबाव से ढह गई। जिससे पानी तेजी से निकला और पानी खेतों में भर गया। यह डेम बुढावली व काशीपुर के बीच बना हुआ है और काफी पुराना है। पानी से आदिराम जाटव, माखन कुशवाह, मलखान कुशवाह सहित अन्य ग्रामीणों के खेत भर गए हैं। अब इससे पानी लगातार बह रहा है, गनीमत है कि आस पास कोई आबादी नहीं है।
किसानों की बाजरा, सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई। दूसरी तरफ सुमावली के सिलालपुर की तालाब पार फूट चुकी है जिससे उसका पानी आसपास के गांव में भर गया है। साथ ही किसानों की फसल में भी काफी बर्बाद हो चुकी है। सिलालपुर के तालाब से सिलारपुर, मलिकपुर, अनीपुर, गणेशपुरा, सुमावली, सहरियाओं का पुरा आदि गांव लगते हैं। तालाब की पार फूटने से यह पानी सुमावली गांव में भी प्रवेश कर गया है। रेलवे के द्वारा जो पुलिया बनाई गई है वह संकरी और छोटी है जिससे पानी पूरी तरह से निकल नहीं पा रहा, ऐसे में पानी का दबाव अधिक होने के कारण यह पानी सुमावली गांव की तरफ मुड़ गया है।
सुमावली तालाब में इसका पानी जा रहा है। उसके पास ही बना छात्रावास की चारों तरफ पानी भर चुका है। ग्रामीणों का कहना था कि समय रहते अगर तालाब को खोलकर पानी निकाल दिया जाता तो इसकी पाल नहीं टूटते। अब सैकड़ों बीघा में इसका पानी भर गया है।
सबलगढ़ के गुलालई गांव के माध्यमिक स्कूल में शिक्षक लक्ष्मीनारायण स्कूल पढ़ाने के लिए बाइक से निकले थे, इस बीच गुलालई के प्राकृतिक नाला उफान पर है। जिस पर तेजी से पानी बह रहा है।
इस नाले में रामपहाड़ी इलाके से पानी पहुंचता है। शिक्षक बाइक के साथ इस नाले को रपटे पार कर रहे थे, इसी बीच बहाव में बाइक सहित बह गए। इस बीच ग्रामीणों ने शिक्षक को बहते हुए देख लिया और उसे बचा लिया गया, लेकिन बाइक नाले में ही बह गई, जिसका पता नहीं चला। उधर सबलगढ़ के खार नाले में बहे मुकेश जाटव की खोज के लिए एसडीईआरएफ की टीम ने सर्चिंग की, लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल सका है। मुकेश शुक्रवार को इस खार नाले में जा गिरा था, जिससे वह पानी में बह गया था।
सबलगढ़ के पास टैंटरा गांव के पास रपटे उफान पर आन स पानी नेशनल हाइवे के ऊपर आ गया है, जिसकी वजह से यह नेशनल हाइवे बंद हो गया है। इस हाइवे से होकर लोग श्योपुर तक जाते हैं। यहां नालों में पानी तेजी से बह रहा है, वर्षा अधिक होने से आवागमन प्रभावित हो गया है।