मुरैना(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना के दौर में आम बीमारियों के इलाज के लिए डॉक्टर मिलना दूभर हो गए थे। लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों की हालत इतनी खराब हो गई कि दवाइयां खरीदना मुश्किल हो गया। ऐसी हालत देखकर मुरैना शहर के स्वर्गीय मेजर रामकुमार शर्मा परमार्थ न्यास ने अनूठी पहल की, जिससे कई गरीब मरीजों को महंगी दवाइयां फ्री में मिल रही हैं। संस्था लोगों के घरों में रखीं गैर जरूरत की दवाइयों को दान में लेते हैं और फिर जरूरतमंदों को नि:शुल्क उपलब्ध कराती है।
मुरैना शहर मंे एमएस रोड पर जिला अस्पताल मंे पदस्थ डॉक्टर एसके शर्मा ने पिता स्व. मेजर रामकुमार शर्मा परमार्थ न्यास बनाया है, संस्था से काफी लोग जुड़े हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के समय मरीजों की दयनीय हालत को देखकर स्वास्थ्य शिविर व गरीब-जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाईयां मुहैया कराने की ठानी। संस्था ने व्यवसायी, समाजसेवी व अन्य सम्पन्ना लोगों से घरों में गैर जरूरत की दवाइयों को दान करने की अपील की।
कई लोगों ने बेकाम पड़ी दवाइयां इस ट्रस्ट को देना शुरू किया। इसके बाद यह कारवां धीरे-धीरे बढ़ता रहा। मुरैना के अलावा इस संस्था को ग्वालियर के कई समाजसेवियों से लेकर डॉ. ललित शर्मा, डॉ. सतीश राजपूत, डॉ. आकाश शर्मा के अलावा ग्वालियर के मेडिकल स्टोर संचालक मनीष कुमार ने भी कई प्रकार की दवाइयां दान देना शुरू किया। अब मुरैना के कई नर्सिंग होम व प्राइवेट डॉक्टरों ने भी दवाइयां दान देना शुरू कर दिया है।
हर सप्ताह लगता है शिविर
संस्था द्वारा हर रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है। शिविर में मेडिसिन डॉक्टर से लेकर आंख, हड्डी रोग, नाक-कान-गला, सर्जरी आदि के डॉक्टरों द्वारा मरीजों का चेकअप किया जाता है। जांच कराई जाती है। दवाई नि:शुल्क दी जाती है। कॉर्डियक मॉनिटर से लेकर अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस के अलावा शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर की सुविधा भी जरूरतमंदों को मुहैया कराई जाती है।
शिविर की खासियत यह भी है कि सभी मरीजों को एक जगह बैठाकर ईश्वर की आराधना करवाई जाती है। डॉक्टर व संस्था के सदस्य एक जगह बैठकर रामचरित मानस का पाठ, हनुमान चालीसा से लेकर भगवान के भजनों का आयोजन करते हैं। शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले चुके रामकिशोर बताते हैं कि धार्मिक आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, वह किसी दवाई से नहीं मिल सकती।
इनका कहना है
- कोरोना महामारी में मरीजों के लिए डॉक्टर मिलना आसान नहीं रहा था, इसलिए हमने गरीब जरूरतमंदों को डॉक्टर से लेकर दवाइयां तक नि:शुल्क उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है। समाजसेवियों से लेकर डॉक्टर, मेडिकल संचालक हमें दान में दवाएं दे रहे हैं। दवाओं के दानदाता धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और हम इन दवाओं को जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाकर उनकी जीवन बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
डॉ. एसके शर्मा,संस्थापक, स्व. मेजर रामकुमार शर्मा परमार्थ न्यास