नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में कृषि उपज मंडी परिसर में खाद के लिए सुबह छह बजे से किसानों की लाइन लगी है। इस लाइन में कई किसान पहले खाद लेने के लिए कतार को तोड़ने लगे, इससे किसानों में आपसी आक्रोश उपजा। पहले किसानों के गुटों में हाथापाई और गाली गलौज हुआ और फिर लाठियां निकल आईं। खाद के लिए किसानों के बीच चल रही में लाठियों का वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुरैना में सोशल मीडिया पर रविवार की दोपहर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक युवक को पकड़कर चार-पांच लोग बीच सड़क पर डंडे, लात-घूंसों से पीट रहे हैं। इसके बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों पर मारपीट व धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के टंच रोड का बताया गया है, जहां किराना दुकान करने वाले योगेश गर्ग का मोहल्ले में ही रहने वाले सुरेश पाराशर से पुराना विवाद चल रहा था।
रविवार को दुकान से सामान लेने व पैसे मांगने की बात पर दोनों में विवाद हो गया। इस बात पर सुरेश पाराशर ने अपने स्वजन संजय पाराशर, विजय पाराशर व अन्य के साथ मिलकर योगेश गर्ग को दुकान से पकड़कर सड़क पर गिरा लिया। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है, कि योगेश को तीन-चार लोग पकड़े हुए हैं।
एक आरोपित योगेश के पैरों में डंडों से हमला कर रहा है। बचने के लिए योगेश घर की तरफ भागता है, लेकिन आरोपित उसे पकड़कर सड़क पर गिरा लेते हैं, फिर लातघूसों से मारपीट करते हैं। कोतवाली प्रभारी एसआइ संजय बरैया ने बताया कि दुकानदार योगेश की शिकायत पर सुरेश पाराशर, संजय पाराशर व विजय पाराशर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।