नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। छात्रा दिव्या सिकरवार हत्या के मामले में बुधवार रात सिविल लाइन थाने में पिता बंटू उर्फ भरत सिकरवार, मां गुड़िया, फूफा ग्वालियर निवासी यदुवीर सिंह भदौरिया सहित 11 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। माता-पिता पुलिस की हिरासत में हैं।
गौरतलब है कि शिवनगर निवासी 19 वर्षीय छात्रा दिव्या सिकरवार की 23-24 सितंबर की रात में गोली मारकर हत्या की गई और घर से 21 किलोमीटर दूर गलेथा भगवान सिंह का पुरा गांव के पास क्वारी नदी में शव फेंका गया। पुलिस छानबीन में सामने आया कि हत्या से दो दिन पहले पिता बंटू ने दिव्या को स्कूटी पर किसी लड़के के साथ देखा था। उसके बाद घर पर मोबाइल पर लड़के से वीडियो कॉल पर बात करते देखा।
इसी से गुस्साए बंटू ने छोटे भाई रवि सिकरवार की पिस्टल से दिव्या को गोली मार दी थी। एफआईआर में दर्ज जानकारी अनुसार, दिव्या की हत्या के बाद उसके शव को दोस्त की कार से भगवान सिंह का पुरा गांव ले जाया गया। मां गुड़िया, पड़ोसी दीपक, संता, चीमा मामा भी कार में थे। गांव के स्वजन मंगल सिंह, घंसू, सुनील, सोनू, गुड्डा सहित 10-12 लोगों ने शव को नदी में फेंका।
ग्वालियर से फूफा यदुवीर सिंह भदौरिया आ गया, जो रिटायर फौजी है। उसने कमरे में लगे खून के धब्बों से लेकर हत्या के सारे सबूत मिटाए, पिस्टल गायब करवाई। आरोपितों पर धारा 103, 3(5), 238 और 239 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।