मुरैना. नईदुनिया प्रतिनिधि। शादी समारोह में शामिल होने बाइक जा रहे पति पत्नी की खेरा के पास हाइवे पर शुक्रवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। पहले मृतको की पहचान नही हुई। शनिवार सुबह पहचान हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक कुम्हेरी निवासी ऋषि पुत्र भरत शर्मा उम्र 37 साल अपनी पत्नी सीमा को लेकर बाइक से मिरघान गांव में शादी समारोह में जा रहा था। इसी बीच शाम 8 बजे के करीब किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई। सीमा गंभीर घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस सीमा को अस्पताल लेकर गई।
जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जहां सीमा ने भी दम तोड़ दिया। रात में मृतको की पहचान नही हो सकी। पुलिस ने प्रयास किये, तो शनिवार की सुबह पहचान हुई। जिस पर स्वजन को सूचना मिली। मृतकों का पीएम किया जा रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपित वाहन की तलाश में जुट गई है।
जौरा थाना क्षेत्र के रामचंद्र का पुरा एमएस रोड पर गत 22 अक्टूबर को सड़क हादसे में आमपुरा मुरैना निवासी सुखेंद्र जाटव उम्र 20 की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की। जांच में पता चला कि सुखेंद्र को बाइक क्रमांक एमपी 06 एमके 5401 के चालक ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने जांच के बाद गुरूवार को आरोपित बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छोंदा पुल के पास शुक्रवार की शाम को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस को युवक हाइवे पर बाइक के नीचे दबा हुआ मिला। जिस पर शव को उठाकर पीएम के लिए भिजवाया और उसकी शिनाख्त की। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को पता चला कि छोंदा पुल के पास आरटीओ आफिस के नजदीक ही एक युवक पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। उसकी पहचान पंचम कुशवाह निवासी हड्डी मिल के पास बानमोर के रूप में हुई, जो मुरैना से बानमोर की ओर जा रहा था, इसी बीच किसी वाहन ने उसको टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।