कलयुगी बेटे ने डंडा मारकर पिता का सिर फोड़ा, केस दर्ज
कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ गया कि जसवंत मीणा ने अपनी मां सावित्री बाई के साथ मिलकर अपने 60 वर्षीय पिता बाबूलाल मीणा का सिर डंडा मारकर फोड दिया। जिससे पिता बाबूलाल जख्मी हो गया।
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 09:40:19 PM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 09:41:18 PM (IST)
मुरैना में बेटे ने बाप को मारा। नईदुनिया प्रतिनिधि, मानपुर। पिता पुत्र के रिश्तों की मर्यादा को तार तार करने वाला एक मामला मानपुर थाना क्षेत्र के गांव जावदेश्वर में सामने आया है,जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता का डंडा मारकर सिर फोड दिया।
इस मामले में पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर बेटे और मां के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ग्राम जावदेश्वर में सोमवार को पिता पुत्र के बीच यह विवाद पिता के द्वारा मना करने के बाद भी उसके हिस्से की जमीन को बेटे के द्वारा भत्ते पर दे दिए जाने की बात को लेकर हुआ।
कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ गया कि जसवंत मीणा ने अपनी मां सावित्री बाई के साथ मिलकर अपने 60 वर्षीय पिता बाबूलाल मीणा का सिर डंडा मारकर फोड दिया। इससे पिता बाबूलाल जख्मी हो गया।
मानपुर टीआई पीएस यादव ने बताया कि विवाद के दौरान घायल हुए बाबूलाल मीणा को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया और उसकी रिपोर्ट पर उसके बेटे जसवंत और पत्नी सावित्री बाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।