मुरैना (नईदुनिया न्यूज)। मुरैना जिले में ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना की जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री और क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर के प्रस्ताव पर ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने 8.85 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रौद्याेगिकी पार्क को स्वीकृति दे दी है। ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क ग्राम भटपुरा डांग में 20 एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा। इस पार्क की स्थापना मध्य प्रदेश, विशेषकर चंबल संभाग के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
प्रौद्योगिकी पार्क का उद्देश्य ग्रामीण निर्धनों को आजीविका के अवसर सृजित करके लाभ पहुंचाना, उत्पादकता में वृद्धि और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। इस पार्क में ग्रामीण प्रौद्योगिकियों के विभिन्न माडलों को व्यावहारिक प्रदर्शन के साथ प्रदर्शित किया जाएगा, यानी यह प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केंद्र होगा। ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क गतिशील दृष्टिकोण के माध्यम से गांवों में उपयुक्त और सस्ती ग्रामीण प्रौद्योगिकियों का प्रसार करने का एक साधन है। इससे ग्रामीण आवास, नवीकरणीय ऊर्जा व प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और कौशल विकास तथा उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा।
शुक्रवार को जन आशिर्वाद यात्रा लेकर मुरैना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, जबसे पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से हर गरीब को पक्का आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन और आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है। भारत आगे बढ़े, मध्य प्रदेश आगे बढ़े यह प्रयत्न भारतीय जनता पार्टी का है, इसलिए जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा आपसे आशीर्वाद मांगने आई है।