Morena Accident News: किताब लेने जा रहे बाइक सवार बाप-बेटे को डंपर ने कुचला, दोनों की मौत
सबलगढ़ में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। हादसे में बेटे की मौके पर और पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। जांच जारी है।
Publish Date: Mon, 16 Jun 2025 10:09:42 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Jun 2025 10:09:42 PM (IST)
मुरैना में दर्दनाक सड़क हादसे से उजड़ा परिवार। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)नईदुनिया प्रतिनिधि, सबलगढ़। सबलगढ़ की संकरी और अतिक्रमणग्रस्त सड़कों पर बेकाबू दौड़ते भारी वाहनों का खामियाजा सोमवार को एक पिता और उसके मासूम बेटे को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। दोपहर करीब दो बजे पोस्ट ऑफिस के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। हादसे में 14 वर्षीय प्रियांशू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता महेश गौड़ ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
किताब दिलाने निकले थे
- मढेवा गांव निवासी 40 वर्षीय महेश गौड़ सबलगढ़ में पेंठे का कारोबार करते थे और मीठा कुआं इलाके में रहते थे। सोमवार को वे दुकान से खाना खाने घर लौटे थे। इसी दौरान उनके बेटे प्रियांशू ने स्कूल की किताब दिलाने की बात कही। पिता-पुत्र बाइक से किताब खरीदने निकले और जैसे ही पोस्ट ऑफिस के सामने की गली में मुड़े, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।
डंपर का पहिया प्रियांशू के सिर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल महेश गौड़ को पहले सबलगढ़ अस्पताल फिर मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घंटों जाम
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां भी इस जाम में फंस गईं, जिससे पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लग गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।