
Accident in Morena Madhya Pradesh: मुरैना ( नईदुनिया प्रतिनिधि)। गलत दिशा से तेज रफ्तार में आया डंपर सामने से आ रही बोलेरो पर चढ़ गया। बोलेरो बुरी तरह चकनाचूर हो गई। दिल दहला देने वाले इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं, जिसमें से एक युवक की हालत बेहद नाजुक है। मंगलवार-बुधवार की आधी रात को हादसा नूराबाद के पास नेशनल हाईवे पर हुआ है।
नूराबाद थाना क्षेत्र के बित्तौली गांव के दीपू पुत्र बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने मंगलवार की दोपहर खुदकुशी करने के लिए जहरीला पदार्थ पी लिया था। नाजुक हालत में दीपू को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया था।
ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती दीपू गुर्जर का हालचाल जानने के लिए ही रिटायर शिक्षक कल्याण सिंह गुर्जर व अन्य सात ग्रामीण बोलेरो गाड़ी से मंगलवार की शाम ग्वालियर गए थे। रात एक बजे के करीब ग्वालियर से लौटते समय मुरैना की ओर से जा रहा एक डंपर डिवाइडर क्रास कर अचानक से रांग साइड में चला गया। तेजी से घुसा डंपर बोलेरो को टक्कर मारते हुए घसीटता ले गया।
बोलेरो की ड्राइवर साइड पर डंपर के पहिए चढ़ गए। हादसे में 55 वर्षीय रामपत पुत्र मुरली गुर्जर, 45 वर्षीय देवेंन्द्र पुत्र निहाल सिंह गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। 40 वर्षीय भरत सिंह पुत्र केदार सिंह गुर्जर, 42 वर्षीय केशव पुत्र आसाराम सिंह गुर्जर, 43 साल के विद्याराम पुत्र रघुवर सिंह गुर्जर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कल्याण पुत्र सुल्तान गुर्जर, उनका बेटा भूपेन्द्र गुर्जर व एक अन्य ग्रामीण रामजीलाल पुत्र बाबू सिंह गुर्जर घायल हैं। भूपेन्द्र की हालत नाजुक है। नूराबाद थाने में डंपर ड्राइवर पर केस दर्ज किया है, पुलिस ने डंपर को भी जब्त किया है। चालक फरार है।
सीएम ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है। मप्र पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष रघुराज सिंह कंषाना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के स्वजनों को तत्काल दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।