?? ????? ?? ???? ????, ??? ????? ?? ???? ??? ???? ??? ?? ?????
सिहावा के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति ने खाना में कीड़ा होने का विडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद पंचायत ने सिहावा थाना में लिखित शिकायत की है कि झूठा विडिया बनाकर वायरल किया गया है। यह व्यक्ति रोज वीआईपी खाना देने की मांग करता है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 04 Dec 2019 06:46:31 AM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Dec 2019 06:46:31 AM (IST)
धमतरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
सिहावा के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति ने खाना में कीड़ा होने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद पंचायत ने सिहावा थाना में लिखित शिकायत की है कि झूठा विडिया बनाकर वायरल किया गया है। यह व्यक्ति रोज वीआइपी खाना देने की मांग करता है। नहीं देने पर गाली-गलौज करता है।
सिहावा के कन्या आश्रम के क्वारंटाइन सेंटर में 29 मई से केरल से लौटकर आया एक व्यक्ति अन्य लोगों के साथ क्वारंटाइन में हैं। एक जून को उसने चावल, दाल में कीड़ा होने का विडियो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल कर दिया। इस मामले के तुल पकड़ने के बाद पांच जून शुक्रवार को पंचायत के सरपंच और सचिव ने सिहावा थाना में लिखित शिकायत की है कि इस व्यक्ति का आरोप सरासर गलत हैं। खाने की पैकिंग के समय सरपंच स्वयं उपस्थित रहते हैं। सिहावा पुलिस थाना का स्टाफ यही से रोज खाना खाता है। आरोप लगाने वाला व्यक्ति रोज वीआईपी खाना की मांग करता है। पंचायत के कर्मचारियों व खाना देने जाने वाले लोगों से अभद्र व्यवहार करता है। खुद को एक संगठन का नेता बताते हुए धौंस जमाता है।
------