मंदिर पर खाना बनाने पहुंचे युवक की कमरे में आग से जलकर मौत
कैलारस। कैलारस थाना क्षेत्र के जखोदा गांव के डांडे वाले हनुमान मंदिर के कमरे में खाना बना रहे युवक की जलकर मौत हो गई। खासबात यह है कि इसी कमरे में पुजारी भी सो रहा था,
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 22 Dec 2019 08:53:17 AM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Dec 2019 08:53:17 AM (IST)

कैलारस। कैलारस थाना क्षेत्र के जखोदा गांव के डांडे वाले हनुमान मंदिर के कमरे में खाना बना रहे युवक की जलकर मौत हो गई। खासबात यह है कि इसी कमरे में पुजारी भी सो रहा था, लेकिन उससे हादसे का पता नहीं चला। परिजन ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है।
जानकारी के मुताबिक जखोदा गांव निवासी मनोज शर्मा(45) पुत्र रामहेत शर्मा 15 दिन पहले मुरैना से अपने गांव आया था। वह मंदिर पर खाना बनाने के काम से पहुंचा था। शनिवार की सुबह मंदिर के कमरे में उसकी जली हुई लाश मिली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए ग्वालियर के लिए भेजा। वहीं जब मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि जिस समय मनोज जल रहा था, तब मंदिर का पुजारी भी वहीं सो रहा था। हैरत की बात है कि पुजारी ने आग लगने का पता न चलने की बात कही। पुलिस ने पूछताछ के लिए पुजारी को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतक के परिजन इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। परिजन का कहना है कि मनोज अपनी जेब में हमेशा 10 से 20 हजार रुपए रखता था। परिजन ने मनोज की मारपीट कर उसे जलाकर मारने की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटाकर तफ्तीश कर रही है।
पुलिस हादसा भी मानकर चल रही
पुलिस मनोज के जलने को हादसा भी मानकर चल रही है। क्योंकि उसके पास से दिल की बीमारी से संबंधित दवाएं मिली हैं। वहीं मौके से कुछ बीड़ी मिली हैं। ऐसे में पुलिस का मानना है कि संभवतः मनोज को दिल का दौरा आया हो या अन्य वजह से बीड़ी पीते बेहोश हो गया हो। इसी बेहोशी की हालत में बीड़ी से आग लग गई हो। हालांकि पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है।