मुरैना(नईदुनिया न्यूज)। प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र मुहैया कराने और कृत्रिम अंग दिलवाने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा हर ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को मुरैना ब्लॉक के शिविर का आयोजन बीआरसी कार्यालय में किया गया। इस शिविर में 169 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया है।
जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी मुन्नाा सिंह तोमर ने बताया कि जिलेभर के सभी सात ब्लॉकों में यह शिविर आयोजित हो रहे है। इसकी शुरुआत 21 अक्टूबर को पोरसा से हुए और शुक्रवार 22 अक्टूबर को अंबाह में तो शनिवार शिविर का आयोजन मुरैना में किया जाएगा। मुरैना एसडीएम संजीव कुमार जैन, डीपीसी मुन्नाा सिंह तोमर, बीआरसी शिवराज सिंह शर्मा ने शिविर का उद्धाटन किया। शिविर में नाक, कान, गला, अस्थि बाधित, मंदबुद्धि, पैरालाइसिस व अन्य दिव्यांगता वाले 196 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 103 दिव्यांग बच्चों को उपकरण देने के लिए चिन्हांकित किया गया है। इस दौरान प्रियाशरण दीक्षित, डॉ. आलोकेन्द्र सिंह तोमर, भूरेसिंह तोमर, राजेन्द्र पचौरी, अभय राजपूत, राकेश जम्होरिया, हरवेन्द्र सिंह तोमर, राजेन्द्र पचौरी, अभय राजपूत, मुकुट बिहारी कुलश्रेष्ट आदि मौजूद थे। डीपीसी तोमर ने बताया कि इन शिविरों में कक्षा 1 से 8वीं तक में पढ़ने वाले बच्चों की शारीरिक जांच कराई जाएगी। जो बच्चे हाथ, पांव या किसी अंग से दिव्यांग होंगे, उनकी जांच डॉक्टरों की टीम से करवाई जाएगी। ब्लॉक शिक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, साथ ही जिन बच्चों को कृत्रिम हाथ या पांव की जरूरत होगी, उन्हें कृत्रिम अंग भी मुहैया कराए जाएंगे। मुरैना के बाद 25 को जौरा, 26 को पहाड़गढ़, 27 को कैलारस और 28 अक्टूबर को सबलगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।