कैलारस(नईदुनिया न्यूज)। ब्राडगेज लाइन लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है। जिस पर जौरा क्षेत्र में अभी तक काम किया जा रहा था, लेकिन अब कैलारस में इसकी शुरूआत हो गई है। इस ब्रॉडगेज लाइन में बाधक बन रहे अतिक्रमण को मंगलवार को रेल प्रशासन ने हटवाने की कार्रवाई की। यहां गुमठियां रखी हुई थी, वहीं कुछ पुराने सरकारी आवासों के भवन थे। जिन्हें जेसीबी के सहारे हटाने की कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि कस्बे में ब्रॉडगेज का लाइन का काम चालू हो गया है। यहां नैरोगेज को हटाकर ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया जा रहा है। जिसके तहत ग्वालियर के रायरू से लेकर श्योपुर तक यह काम किया जाना है। बुधवार को रेल प्रशासन ने इस लाइन में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाया। यहां रेलवे की जमीन पर लगाई गई गुमठियों को थ्रीडी चलाकर हटाया। इसके साथ ही कुछ सरकारी आवास बने हुए थे। उन्हें भी जेसीबी मशीन से धरासायी किया गया। गुमठियां हटते ही यहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसकी वजह है कि इस जगह पर सालों से लोग अपनी गुमठियां लगाकर रोजगार कर रहे थे। लेकिन अब उनका रोजगार छिन गया है। जिस पर यहां गुमठी चलाकर रोजगार करने वाले लोग अपने लिए कोई स्थाई जगह की बात करते हुए भी नजर आए। लेकिन यह गुमठियां अवैध तरीके से ही यहां लगाई गईं थी। जिस पर रेल प्रशासन ने इन्हें हटाने की कार्रवाई की।
आज इंडस्ट्रीयल फीडरों से होगी बिजली कटौती
मुरैना। बिजली कंपनी द्वारा किए जा रहे मेंटेनेंस काम के चलते किसी न किसी क्षेत्र में हर रोज बिजली कटौती हो रही है। इस क्रम में गुरुवार को मुरैना शहर से सटे दो फीडरों से बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक ने बताया है कि 33 एवं 11 केवी लाइनों पर प्रोजेक्ट एवं रख-रखाव कार्य होने के कारण गुरुवार को 33 केवी इण्डस्ट्रीयल एवं 11 केवी इण्डस्ट्रीयल फीडरों सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस कारण इन फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं को चार घंटे बिजली कटौती रहेगी।