
मुरैना(नईदुनिया प्रतिनिधि)। छौंदा टोल प्लाजा के पास शिकारपुर बायपास मोड़ पर हुई तोड़फोड़ मामले में सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इस केस में कहीं भी दिमनी विधायक का जिक्र नहीं है। तोड़फोड़ मामले में 10 से 15 अज्ञातों को आरोपित बनाया गया है।
गौरतलब है, कि छौंदा टोल प्लाजा से बमुश्किल 100 मीटर दूर शिकारपुर बायपास रोड है, जो नेशनल हाइवे को अंबाह-मुरैना हाइवे से जोड़ता है। इस बायपास से गुजरने वाले वाहनों से टोल वसूलने के लिए कंपनी ने फास्ट टैग स्कैनर व अन्य यंत्र लगा दिए थे। इस टोल वसूली को अवैध बताते मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब दिमनी विधायक रविंद्र सिंह व उनके समर्थकों ने हंगामा किया और इसके बाद टोल वसूली के ईटीसी रीडर, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी लाइट व अन्य यंत्रों को तोड़ दिया गया। मौके पर सीएसपी अतुल सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव पहुंचे और विधायक की मनुहार करके वहां से रवाना किया। तोड़फोड़ का यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गया, जिसमें विधायक के साथ आए युवा तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। इस मामले में टोल प्रबंधन ने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ आवेदन देने की बात कही। इसके बाद थाने में जो आवेदन पहुंचा वह अज्ञात लोगों के खिलाफ पहुंचा। इसी आवेदन की जांच के बाद छौंदा टोल के मैनेजर सुनील पुत्र ईश्वर दयाल यादव की शिकायत पर बुधवार की देर रात 10 से 15 अज्ञातों पर बलवा के अलावा सार्वजनिक सम्पत्ति के नुकसान की धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मामले में सिविल लाइन थाना टीआइ का कहना है कि आवेदन की जांच पर कार्रवाई हुई है, जिसमें अभी आरोपितों की पहचान नहीं हुई।
